ग्राम पंचायत बानूर में सीसी सड़क का भूमि पूजन एवं लोकार्पण संपन्न
मुलताई।पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने विकासखंड मुलताई की ग्राम पंचायत बानूर में अपने विधायक कार्यकाल के दौरान स्वीकृत राशि से निर्मित सीमेंट कंक्रीट सड़क का विधिवत लोकार्पण किया। साथ ही उनके प्रयासों से राज्यसभा सांसद एवं सुप्रसिद्ध अधिवक्ता विवेक तंखा द्वारा सांसद निधि से स्वीकृत 200 मीटर सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया गया।
इस अवसर पर ग्राम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि वे पद पर रहें या न रहें, सरकार में हों या न हों, क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनका संकल्प है और इसी भावना के साथ वे निरंतर कार्य करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बानूर में वर्षों से जर्जर एवं कच्ची सड़कों की समस्या से ग्रामीण परेशान थे।

ग्रामीणों द्वारा इस समस्या से पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे को अवगत कराया गया था, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में पूर्व मंत्री पांसे ने राज्यसभा सांसद विवेक तंखा को पत्र लिखकर ग्राम बानूर में 200 मीटर सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण हेतु राज्यसभा सांसद निधि से राशि स्वीकृत करने का निवेदन किया था। इस पर सांसद श्री तंखा ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए 6 लाख 6 हजार रुपये की लागत से 200 मीटर सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने सांसद निधि से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया तथा पूर्व में विधायक निधि से स्वीकृत सड़क का लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
सेवादल जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, कांग्रेस जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तकी-उल-हसन रिजवी, कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार, जूनापानी जनपद सदस्य रामदास धुर्वे, ससुंदरा के पूर्व जनपद सदस्य गोलू देशमुख, साईंखेड़ा सरपंच हेमराज गावंडे, उभारिया सरपंच नामदेव पटाहे, जामगांव सरपंच राजू उघड़े, उपसरपंच लीलाधर वर्मा सहित संतोष धोटे, भीमराव पांसे, सुखदेव सोलंकी, मधु देशमुख, धुंधू बुवाडे, साइबू कोरसने, अजबराव कोरसने, ढोढूं पांसे, विठ्ठल बुवाडे, देवराव कोसरने, मनोज पांसे, पंकज पांसे, जयदीप बडोदे, पवन डोंगरे, मनीष गावंडे, आकाश गावंडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
…

