मुलताई- नगर के उत्कृष्ट विद्यालय बास्केटबॉल ग्राउंड पर प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण प्रदेश से महिला एवं पुरुष वर्ग की एक दर्जन से भी अधिक टीमों ने भाग लिया।
मुलताई नगर में यह पहली बार है कि महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का प्रदेश स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने शाम 6 बजे तक पुरुष एवं महिला वर्ग में सेमीफाइनल स्तर के मैच हो चुके थे। फाइनल मैच देर रात तक होगा। महिला वर्ग में सेमीफाइनल में बैतूल टीम पहुंची है और दूसरे सेमीफाइनल के लिए महिला वर्ग के मुलताई एवं नर्मदा पुरम के बीच गेम खेला जा रहा था। इस प्रतियोगिता में विजय टीम बैतूल बास्केटबॉल महिला टीम से फाइनल में खेलेगी ।अब तक महिला एवं पुरुष वर्ग में कुल 9 मेंच हुए हैं और टोटल दोनों वर्ग को मिलाकर 17 मैच खेले जाने हैं।
आयोजन मंडल में शामिल विशाल भारती ने बताया कि पुरुष वर्ग में छिंदवाड़ा इटारसी नर्मदा पुरम मुलताई एवं बैतूल की टीम एवं महिला वर्ग में भोपाल, छिंदवाड़ा, बैतूल, मुलताई, नर्मदा पुरम की बास्केटबॉल टीम भाग ले रही है। प्रथम विजेता टीम को ₹5000 एवं फील्ड का वितरण विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा किया जाएगा वही उपविजेता को ₹3100 नगद इनाम के साथ फील्ड प्रदान की जाएगी ,प्रथम उपविजेता टीम को ₹2100 और द्वितीय उपविजेता टीम को ₹1100 नगद एवं शील्ड ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने हेतु आयोजित इस प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में सचिन पाल ,आकाश माहौरे, मितेश गुलतकर, विशाल सोनी ,गोलू ओमकार आदि की सारणी भूमिका रही।