प्रकृति के दोहन से आ रही है प्राकृतिक आपदाएं,भारतीय मजदूर संघ ने मनाया पर्यावरण पखवारा,

0

जब तक हम पर्यावरण का संरक्षण नहीं करेगें एवं इसकी चिंता हम अमृता देवी विश्नोई जैसी नहीं करेगें तब तक यह प्राकृतिक विपदाये आती रहेगी उक्त बात भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मधुकर साबले ने मुलताई विद्युत वितरण कंपनी परिसर में भारतीय मजदूर संघ द्वारा बनाए जा रहे पर्यावरण पखवारे  पर आयोजित कार्यक्रम में कहे। उन्होंने कहा कि वनो की रक्षा के लिए अमृतादेवी ने अपने परिवार सहित 236 लोगों के प्राणों की आहुति दी थीं, हमारे मन में भी पर्यावरण के प्रति अमृतादेवी जैसा भाव होनी चाहिए। भारतीय मजदूर संघ संपूर्ण बैतूल जिले में पर्यावरण पखवारे के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा है।

इसी के तहत् आज विद्युत वितरण कंपनी के संभागीय कार्यालय मुलताई ग्रामीण तथा मुलताई शहर वितरण केन्द्र में पौधारोपण रोपण तथा उन्हे पालने का संकल्प लिया गया। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री पंजाबराव गायकवाड़, विद्युत कर्मचारी महासंघ के जिला अध्क्षय चंद्रभान पंडाग्रे, मुलताई शाखा के पर्वतराव ठाकरे एवं संतोष गुप्ता ने भी पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर अपने विचार व्यक्त किया। इस कार्यालय में स्थानीय नगरपालिका परिषद् मुलताई द्वारा भी सहायोग प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुलताई तहसील एवं आमला तहसील के अधिकारी एवं कर्मचारीगण प्रबंधक दिपेन्द्र बरवेकर, सहायक प्रबंधक सूर्यकान्त साकेत एवं अभिषेक पन्द्रे, नत्थूराव जैन, बी. पी. गणेशे, आनंद डोलेकर, कुलदीप ठाकरे, जावेद खान, नितेश श्रीनाग, नितेश ठाकरे, राजकुमार सुर्यवंशी, प्रवीण दुबे, प्रवीण जाम्बुलकर, संदेश गजबीये, सुरेन्द्र मालवीय, नितिन मिश्रा, नितिन काइंदे सतिश डहेरीया, अजय इंदुलकर, मोहन देशमुख, अनिल देशमुख, राजू हिंगवे, अरूण सिह, अतिश वरकड़े, मिलिंग गोलाइत, कुमित पंचेश्वर, मनोज वासुकी, मानिक पाटिल, कमलेश गोखे, कमलेश सोनारे, शेख सलमान, धर्मेन्द्र बारपेटे, महेश पंवार, भालचंद सांवले, संजय खेड़ले, उमेश सांडे एवं नगर पालिका से विशाल भारतीय, श्याम सेवतकर आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here