मुलताई – मुलताई नगर में तेज रफ्तार डंपर नागरिकों के लिए चिंता का विषय है। सामान्यतः रेत के व्यापार में लगे यह डंपर ओवरलोड होने के करण नगरीय क्षेत्र में भी तेज रफ्तार होते हैं।
जिसके कारण कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है ।हाल ही में नगर के व्यस्त मार्ग पारेगांव रोड में एक डंपर नाली में जा फसा जिसके कारण घंटो मार्ग बंद रहा ।बता दे की अस्पताल के पीछे वाला यह मार्ग पारेगाव सहित नगर की बड़ी आबादी को मुलताई नगर से जोड़ता है डंपर के फस जाने के कारण घंटो यह मार्ग बंद रहा जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर के पारेगांव रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वॉल के किनारे बनी नाली में अचानक एक डंफर फस गया। बताया जा रहा है की किसी अन्य वाहन को साइड देते समय वह नाली में उतर गया। जेसीबी मालिक ने किसी तरह दो जेसीबी मशीन लगाकर डंफर को बाहर निकाला । लेकिन इस दौरान सड़क और ट्रैफिक जाम भी लगा दिखाई दिया। वही डंफर को बाहर निकालते देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। गनीमत रही की इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इस मार्ग से नगर के ज्यादातर लोग आवागमन करते है।