पवित्र नगरी मुलताई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,

0

मुख्य समारोह उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में संपन्न, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों व उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, गरिमा एवं देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। नगर के सभी शासकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया तथा देश के अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।नगर के गांधी चौक पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन किया गया तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


नगर का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकऱ, जनपद अध्यक्ष एवं एसडीएम राजीव कहार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई, राष्ट्रीय गान का गायन हुआ तथा परेड का निरीक्षण कर परेड को सलामी दी गई।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शील्ड एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here