पटेल परिवार उमरा के लिए मक्का  रवाना,सभी मुस्लिमो को मिले हज और उमरा का अवसर: जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार

0

के लिए पवित्र नगरी से रवाना हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं प्रमुख धार्मिक लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर उनका स्वागत किया । साथ ही उनके यात्रा सफल होने की दुआओं में शामिल हुए। इस अवसर पर पटेल बांधुओ को मुबारकबाद देने उनके निवास पहुंचे प्रमुख भाजपा नेता एवं राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने कहा कि पटेल परिवार सामाजिक और धार्मिक कार्यों में हमेशा आगे रहा है।

मैं उनके उमरा यात्रा की सफलता की दुआओं में शामिल होने आया हूं। मुस्लिम समाज में उमरा अत्यंत पवित्र यात्रा मानी जाती है मैं चाहता हूं कि सभी मुस्लिम भाइयों को हज और उमरा यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो। पटेल बंधू एवं उमरा यात्री पवित्र नगरी से नागपुर  के लिए रवाना हुए जहां से वह प्लेन से मुंबई और मुंबई से सऊदी अरब पवित्र शहर मक्का के लिए रवाना होंगे। हाजी समीम खान ने हज और उमरा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हज यात्रा 44 दिनों की होती है जबकि उमरा 15 दिनों की यात्रा दोनों ही यात्राओं में सऊदी अरब के मक्का शहर में स्थित काबे का तवाफ (परिक्रमा) करना आवश्यक होता है। उमरा में काबे के तवाफ के बाद मुकामे इब्राहिम पर दो रकात नफिल की नमाज पढ़ी जाती है इसके बाद आबे जमजम का पानी पीने पहुंचना होता है। किंतु हज में इन सब के साथ 5 हरकान और जुड़े होते हैं इसलिए यह यात्रा लंबी होती है। उनकी यात्रा की सफलता की दुआओं मे अनेक लोग मुस्लिम परिवार शामिल हुए और उन्हें रवाना करने नागपुर  तक भी गए और पटेल परिवार से सभी को अपनी दुआओं में शामिल रखने  का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here