मुलताई- नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड दुकानों के किराए में की गई वृद्धि, दीए गए नोटिस एवं दुकाने सील किए जाने को लेकर बस स्टैंड व्यापारियों में भारी रोष है । आज बस स्टैंड व्यापारियों ने संजय यादव, महेश पाठक, सुमित शिवहरे, अनिल सोनी के नेतृत्व में नगर पालिका पहुंचकर नगर पालिका के व्यापारियों के प्रति व्यवहार पर विरोध जताया
इसके बाद नगर पालिका सभा कक्ष में व्यापारियों एवं नगर पालिका अधिकारी वीरेंद्र तिवारी के बीच हुई चर्चा में यह तय किया गया कि हाल ही में सील की गई दुकान का ताला तत्काल नगर पालिका खोलेगी साथ ही मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव को परिषद बैठक में रखा जाएगा जीसके बाद परिषद के निर्णय के अनुसार किराया वृद्धि तय कर लागू की जाएगी। इस प्रकार अब मूल्य वृद्धि की गेंद पार्षदों के हाथ है और यह देखना रोचक होगा कि जनता से चुनकर भेजे गए जनप्रतिनिधि अपना क्या रुख अख्तियार करते हैं।
नई दर लागू होने के बाद नवीनीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी नगर पालिका पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि मनमानी ढंग से मूल्य वृद्धि का कोई औचित्य नहीं है यह मूल्य वृद्धि व्यापारियों के लिए बड़ा संकट साबित होगी।
नगर पालिका पैसे तो वसूलती हैं दुकानों का नहीं करती रखरखाव,
व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका व्यापारियों से पैसा तो वसूलती हैं किंतु नगर पालिका की दुकानों के रखरखाव पर ध्यान नहीं देती अधिकांश दुकानें खस्ता हाल हो चुकी है छतो से पानी टपक रहा है व्यापारियों का लाखों का नुकसान हो रहा है अगर व्यापारी अपने पैसे से सुधारते हैं तब भी नगरपालिका कर्मचारी परेशान करते हैं। बस स्टैंड व्यापारी संघ द्वारा नगर पालिका अधिकारी को सौपी गए आवेदन में कहा गया है कि।

व्यापारियों के रोजी-रोटी से नहीं किया जा सकता खिलवाड़,
17 दुकानों में हाईकोर्ट द्वारा विस्थापन की व्यवस्था कराने पर ही 17 दुकानों को डिस्मेंटल करने का निर्देश हुआ है। इससे यह साबित होता है कि किसी भी दुकानदार/व्यापारी की रोजी रोटी एवं रोजगार से बेदखल नहीं किया जा सकता। आपके दिये नोटिस पर दुकान सील करना न्यायालय का निर्देश इसी श्रेणी में आता है। प्रशासनिक स्तर पर आप जो भी निर्णय चले उक्त में नियमों का पालन अनिवार्य है। आपसे आग्रह है वैकल्पिक रास्ता चुने ताकि व्यापारी/दुकानदार सम्मानित तरीके से अपना रोजगार चला सके। आप हमारे संगठन से चर्चा करे ताकि कोई बीच का रास्ते निकल सके। नगर पालिका पहुंचकर आवेदन सौंपने वालों में ओम प्रकाश शेख आसिफ, रमेश साहू, राजेश खसरादे, संतोष राय, ज्ञानेश्वर राव खंडागले, फारुख खान, गोविंद साहू ,शेख सलीम, जगदीश चंद पवार आदि प्रमुख है
—————————————————————————