नगर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा मां ताप्ती जन्मोत्सव,

0

इस बैठक में मां तापती जन्मोत्सव को नगर गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। साथ ही टेकड़ा स्कूल के पास खाली जमीन पर कॉम्पलेक्स और भक्त निवास निर्माण की डीपीआर शासन को भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इस बैठक में आगामी वर्ष 2025-26 के लिए होर्डिंग और बस स्टैंड की खाली दुकानों की नीलामी को स्वीकृति दी गई। जल तृप्ति योजना के तहत आरओ वाटर वितरण कार्य की समयसीमा भी बढ़ा दी गई है । मुलताई नगर के नगरी क्षेत्र में अनेक निर्माण कार्य को भी इस परिषद बैठक में मंजूरी दी गई जिसके तहत इंदिरा गांधी वार्ड के साप्ताहिक बाजार में बिजली लाइन, शेड और शिफ्टिंग कार्य को हरी झंडी मिल गई है।

वहीं विवेकानंद वार्ड में पुरानी कन्या शाला की जगह शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने की मंजूरी दी गई। पटेल वार्ड में तीन स्थानों पर नाली निर्माण, तिलक वार्ड में मां तापती मंदिर से मुख्य सड़क तक सीसी रोड, और अंबेडकर वार्ड में जसबीर सिंह के घर से मुख्य सड़क तक सीसी रोड निर्माण को स्वीकृति दी गई।

बैठक के उपरांत अध्यक्ष एवं सीएमओ ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया, जहां गंदगी और खाली दुकानों पर अवैध कब्जे पाए गए। अध्यक्ष ने अवैध कब्जे हटाने और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here