मुलताई – पवित्र नगरी में श्री अपना ध्यान योग विज्ञान एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विधायक चंद्रशेखर देशमुख के मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर के विशेष अतिथि में संपन्न हुआ ।
श्री अपना ध्यान कार्यक्रम में रहस्यमयी विज्ञान को जानने के लिए परम पूज्य गुरुदेव अजय सिंहा के सानिध्य में मानसिक वर्कशाॅप एवं रहस्यमयी विधियो का प्रशिक्षण दिया गया l श्री अपना ध्यान मानसिक वर्कशॉप में विशेष प्रशिक्षक रघुवीर रघुवंशी ने बताया कि व्यक्ति कोई भी कार्य जब पूरा ध्यान लगाकर करता है तो उसका परिणाम बेहतर होता है,
प्रतिदिन ध्यान लगाने से मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है । श्री अपना ध्यान उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने बताया है कि मां ताप्ती की पावन धरा पर परम पूज्य गुरुदेव जी का आगमन होने जा रहा है।

इस एक दिवस प्रशिक्षण शिविर में विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर, उपेंद्र पाठक ,गणेश साहू ,नमन अग्रवाल, मनीष माथनकर ,राघवेंद्र रघुवंशी,राजेश पाठक, जीए बारस्कर, निखिल पार्षद हेंद्र जैन, कुसुम मारुति पवार उपस्थित थे।

