मुलताई- सीएम राईज विद्यालय के छात्रों ने शिक्षक एवं वाहन प्रभारी पर बिना कारण विद्यार्थियों को स्कूल बस से उतार कर पिटाई करने का आरोप लगाया है।
घटना के बाद सीएम राईज विद्यालय के आधा दर्जन विद्यार्थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ थाना मुलताई पहुंचे जहां से दो छात्रों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पुलिस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया है।
घटना के संबंध में छात्र सुयश अरसे कक्षा 11वीं, अनुराग मोरले, संदीप कुमरे ,नितिन सूर्यवंशी, ने घटना के संबंध में बताया कि हम सभी छात्र ग्रामीण क्षेत्र से आकर सीएम राईज विद्यालय में पढ़ते हैं और नगर से लगे ग्राम कामथ स्थित शासकीय हॉस्टल में रहते हैं।
आज जब हमेशा की तरह हम विद्यालय के सामने स्कूल बस में बैठ रहे थे तो तभी दीपक उपराले शिक्षक ने हमें बस में आकर पीटना प्रारंभ कर दिया। सुयश और रोहित नागेल को बस और बस के बाहर पिटा बाकी हम सब वहां से भाग गए वरना शिक्षक हमें भी पीटते। शिक्षक का कहना था कि हम विद्यार्थियों ने उन्हें गाली बकी है जबकि हमने ऐसा नहीं किया था।
इनका कहना
आज बस में लेडिस कंडक्टर छात्राए और इन छात्रों का विवाद हुआ है जब तक सभी पक्षों को बैठालकर सुना नहीं जाएगा सत्यता सामने नहीं आएगी।
संदीप गणेशे प्राचार्य
सीएम राइज विद्यालय मुलताई