तुल पकड़ रहा है मृत गौवंश को कचरा घर में डालने का मामला,

0

ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है की गौशाला में मृत गौवंश को नगर पालिका के  कर्मचारीयो के द्वारा मैला खनती में ले जाकर डाल दिया जाता है जिससे नगर वासियो में रोष का माहौल पैदा हो गया है।

पूर्व में भी इस प्रकार नगर पालिका द्वारा इस प्रकार की घटना घटित की गई है हिन्दू संगठन द्वारा कई बार इन घटनाओ का विरोध किया गया है फिर भी नगर पालिका द्वारा अपनी कार्य शैली में सुधार लाने की बजाय दिन ब दिन  गौमाता को अपमानित करता रहा है। इससे हमारी धार्मिक आस्था आहत है हमारी मांग है कि यह घटना के पीछे जो कोई भी हो उसे उचित एंड दे कर प्रशासन द्वारा गौ समाधि के लिए उचित व्यवस्था कर ससमान उनका अतिंम संस्कार किया जाये ।

इस प्रकार पूर्व में कई घटना घटित हो चुकी है। अंतिम चेतावनी है इसके बाद इस प्रकार के कृत्य बर्दाश नही किये जायेगे। आगर इस प्रकार कृत्य सामने आते है तो सकल हिन्दू समाज प्रशासन के आमने सामने होगा। जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में ऋषि साहू ,नवीन साहू , राहुल मालवीय,  दिपक गाठे, राकुल रघुवंशी, नागेन्द्र साहू ,भुजेश साड ,दीपांशु साहु आदि प्रमुख है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here