ताप्ती लोक की मुख्यमंत्री से मिली स्वीकृति :डीडी उइके, शा. महाविद्यालय का नाम  ताप्ती विद्यालय होगा,

0

मुलताई- शासकीय महाविद्यालय मुलताई में भूमि पूजन कार्यक्रम में आए केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके ने शासकीय महाविद्यालय में 743.90 लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा में कहां की  ताप्ती महालोक के निमित्त हेतु भी मुख्यमंत्री से हमें स्वीकृति मिली  गई है और आने वाले समय में हमारा यह नगर भारत के नक्शे पर उत्कृष्ट धार्मिक नगरी के रूप में विकसित होगा।

उन्होंने शासकीय महाविद्यालय का नाम ताप्ती विद्यालय किए जाने के संबंध में कहां की शासकीय विद्यालय का नाम ताप्ती विद्यालय निश्चित रूप से होगा किंतु इसकी अपनी प्रक्रिया है। हम स्थानीय विधायक ,नगर पालिका अध्यक्ष और विद्यालय प्रबंधन सभी मिलकर शासकीय विद्यालय का नाम ताप्ती विद्यालय किए जाने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि शासकीय महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति ने 18 वर्ष पूर्व विद्यालय का नाम ताप्ती विद्यालय किए जाने का प्रस्ताव पारित कर जिला योजना समिति को भेजा था जिसके बाद दो बार यह राज्य शासन को भेजा गया किंतु नियमों में परिवर्तन के चलते अधर में लटका रहा।

लोगों का मानना है कि इसके लिए ईमानदार प्रयास अब तक किए ही नहीं गए। केंद्रीय मंत्री डीडी उइके , स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गाडेकर ने एक बार फिर शासकीय विद्यालय का नाम ताप्ती विद्यालय किए जाने का आश्वासन दिया है अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वर्षों की इस मांग का हाल किस प्रकार निकलता है यह हमेशा की तरह एक बार फिर ताप्ती विद्यालय बनाए जाने की फाइल जिला योजना समिति में धूल खाती रहेगी।

इस संबंध में शासकीय महाविद्यालय के भूमि पुजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि लंबे समय से मांग की जा रही है कि शासकीय महाविद्यालय का नाम ताप्ती महाविद्यालय हो और यह होना चाहिए। हम नगर पालिका एवं जिला योजना समिति से प्रस्ताव पारित कर इसे राज्य शासन को भेजेगे ताकि विद्यालय का नाम ताप्ती महाविद्यालय हो सके।

विधायक देशमुख ने कहा कि मुलताई को ताप्ती के लिए पहचाना जाता है और जब तलक ताप्ती का नाम आगे नहीं बढ़ेगा मुलताई का विकास होना संभव नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समय में शिक्षा सुविधाओं के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ता था किंतु अब ऐसा नहीं है भाजपा सरकार के चलते शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने के प्रयास हो रहे हैं छात्र-छात्रा में इस सुविधा का लाभ ले अपने गुरुजनों का सम्मान करें।

743.90 लाख रुपए की लागत से बनेंगे चार भवन

  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में 743.90 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कर्मचारी आवास ,इंडोर स्पोर्टस हाल, लाइब्रेरी एवं 50 सीटर कन्या छात्रावास भवन का भूमि पूजन आज केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद दुर्गादास जी के स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेगर द्वारा विद्यालय परिसर में किया गया ।इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय  प्राचार्य वर्षा खुराना, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष जयश संंघवी, नमन अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश साहू सहीत नगर के अनेक भाजपा नेता एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे शासकीय महाविद्यालय में उक्त सभी निर्माण कार्यों का निर्माण कार्य ठेकेदार को 14 माह में पूर्ण करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here