ताप्ती तट पर मनाई गई संत गाडगे महाराज की 69वीं पुण्यतिथि

0

इस अवसर पर जिलेभर से पहुंचे सामाजिक बंधुओं का सम्मान किया गया। दूर-दराज से आए समाज के लोगों ने संत गाडगे बाबा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ताप्ती तट स्थित संत गाडगे बाबा मंदिर में प्रातः 10 बजे हवन-पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी रामप्रसाद बाथरी (सुहागपुर) एवं सुरेश सोलंकी ने समाज को संगठित करने पर जोर दिया।

वहीं दिलीप सौदागर और अनिल तिडके ने महिला मोर्चा एवं युवा पीढ़ी को आगे लाने की आवश्यकता बताई। बैतूल से आए शशि सोलंकी, गजानंद वावसे, ललित गाडगे एवं प्रकाश सेवतकर ने भविष्य में कार्यक्रमों को और अधिक भव्य रूप देने का सुझाव रखा। मुलताई महिला मंडल ने भी आगामी आयोजनों को भव्य बनाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान समाज बंधुओं द्वारा “गोपाल गोपाल देवकीनंदन गोपाल” एवं मां ताप्ती के भजन प्रस्तुत किए गए।

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 17 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारी अनिल पपाड़कर, विशाल राऊत, तुषार पपाड़कर, कार्तिक, शुभ एवं मोनू सेवतकर को सौंपी गई। पुण्यतिथि कार्यक्रम में जिलेभर से समाज के लोग सम्मिलित हुए। अंत में भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में गाडगे बाबा समिति के सदस्य संजय तायवाडे, महादेव कालबंडे, मुन्ना, प्रकाश, विकास एवं श्याम सेवतकर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here