ताप्ती जन्मोत्सव में भाग लेने वाली झांकियां पुरस्कृत,प्रतियोगिताओ भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

0

इसके अलावा ताप्ती जन्मोत्सव पर निकाली गई झांकिया को भी पुरुस्कृत किया गया । जिसमे ताप्ती ब्रिगेड द्वारा महाबली हनुमान जी की झांकी को विशेष पुरस्कार दिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने हर वर्ष लोगों से ताप्ती जन्मोत्सव में इसी प्रकार का सहयोग मांगा । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने कहा कि इस बार जन्मोत्सव को भव्य बनाने में सभी का सहयोग मिला था। विशाल झांकियों के साथ एक सप्ताह तक चली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। निबंध, चित्रकला, रंगोली, मा ताप्ती बानो, आरती थाल सजाओ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। विभिन्न प्रतियोगिताओ में जिन विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, सभी को पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया है। इस अवसर पर सभापति , शिल्पा शर्मा, डॉक्टर जीए बारस्कर, महेंद्र पिल्लू जैन, पार्षद वंदना नितेश साहु, निर्मला उबनारे,रितेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

झाकियों में मां ताप्ती जी को झांकी, महाबली हनुमान जी की झांकी, हनुमान जी की जीवंत झाकी और शंकर जी की सेना, मां काली की झांकी एवं सामूहिक नृत्य, नव युवक जय बजरंग अखाड़े का प्रर्दशन, नवदुर्गा अखाड़े का मार्शल आर्ट, गाडगे बाबा की झांकी, बैंड और डीजे पार्टी आदि शामिल है।


आरती थाल सजाओ कक्षा 6 से 10 में प्रथम आरुषि अशोक, द्वितीय अक्षरा जगदीश, तृतीय अनुष्का आशीष, कक्षा 11 12 से प्रथम दिव्या प्रभाकर, द्वितीय खुशबू ज्ञानदेव, तृतीय पायल अशोक।रंगोली प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 में क्रमशः तापीमा संभू बड़ोदे, दिवांशी दिनकर, मानवी राजकुमार। कक्षा 9 10 में क्रमशः प्रज्ञा किसनलाल, पायल कैलाश, श्रवणी राघो। कहा 11 12 में क्रमशः माही राम माहोल, प्रिया चंद्रप्रकाश, आयशा मुस्तकिम। मां ताप्ती बनो प्रतियोगिता में क्रमशः तृप्ति देवेंद्र सोनी, भाव्या विष्णु पवार, ज्ञानवी ज्ञानसिंह सोलंकी, वाद विवाद प्रतियोगिता में क्रमशः कक्षा 6 से 8 भव्य विशाल भार्गव, दिव्यांश राजीव, कक्षा 9 से 10 प्रियंका दिलीप पवार, कक्षा 11 से 12 ज्योत्सना अमित ठाकुर, सानिध्य राजेश, तन्मय नान्हू। निबंध प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 में क्रमशः आदित्य रामजी, युग जगदीश, तन्मय प्रकाश। कक्षा 9 से 10 में क्रमशः रूपाली भगवान सिंह, खुशी किशोरी, तरुणा ज्ञानू। कक्षा 11 12 में क्रमशः प्रिती बद्रीनाथ, गायत्री संजू, श्रद्धा भगवान सिंह। चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 में क्रमशः पारुल सुनील, नव्या महेश, फातेमा वसीम। कक्षा 9 10 में क्रमशः पूर्वा अम्बाडकर, जितेंद्र रघुवंशी, पूजा डिगरसे। कक्षा 11 12 में क्रमशः नंदनी पवार, डिम्पल काजलकर, अलरिबा खान रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here