मुलताई – दो दिनों से पवित्र नगरी में हो रही वर्षा के चलते जल जीवन अस्त-व्यस्त है। ताप्ती एवं शनि सरोवर में जल आवक प्रारंभ हो गई है। नगर के पटेल वार्ड ,ताप्ती वार्ड एवं भगत सिंह वार्ड में जल भराव के चलते नागरिकों का घर से निकलना दुबर हो गया है
अनेक घरों में पानी घुस जाने के समाचार मिले हैं।वर्षा काल प्रारंभ होते ही ताप्ती वार्ड एवं पटेल वार्ड वासियों के लिए कठिनाई काल प्रारंभ हो जाता है घर आंगन मे छोटे-छोटे तालाब दिखाई देने लगे हैं। ताप्ती वार्ड निवासी युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश यादव बताते हैं कि बीते 2 दिनों से नगर में हो रही निरंतर वर्षा के कारण एक बार फिर ताप्ती वार्ड की सड़कें जलमग्न हो गई, हनुमान मंदिर की सड़क जलमग्न है ,खाली प्लाटों में पानी जमा होकर घरों में घुसने लगा है ।
वार्ड वासी लंबे समय से जलभराव की समस्या से निजात दिलाएगा की मांग करते रहे हैं किंतु अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। जलभराव होता है निकासी नहीं हो पाती है पानी जमा रहने से गंदगी होती है बीमारियां फैलती है फिर भी हम यह सब बर्दाश्त करके यहां रहने पर मजबूर है। इसके लिए अनेकों बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की किंतु कोई हल नहीं निकला।

पटेल वार्ड के पार्षद सुरेश पौनीकर बताते हैं कि दो दिनों से हो रही वर्षा के चलते बेले कॉलोनी, हजारे के मकान के सामने अशोक भार्गव के मकान के नीचे वाले भाग में पानी भर गया है जिससे वार्ड वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हमने अधिकारियों को अनेकों बार कहा एसडीएम से लेकर नगर पालिका के अनेक अधिकारी आए लोगों ने बड़े नालों को नाली में तब्दील कर दिया है जिसके कारण जल भराव की समस्या आ रही है।हमने इन नालों के निर्माण की बात की किंतु 3 सालों में ना तो नालो का निर्माण हुआ है और ना ही सड़कों का निर्माण हुआ है इसलिए बरसात चालू होते ही वार्ड वासियों की नींद हराम हो जाती है।

पार्षद का कहना ताप्ती वार्ड के साथ हो रहा है पक्षपात।
ताप्ती वार्ड गौशाला के पास बड़ा तालाब बन गया है जिससे वार्ड वासियों में भारी रोष है जल निकासी नहीं होने पर वार्ड वासी महिला पार्षद निर्मला उबनारे के घर पहुंचे पार्षद निर्मला उबनारे जलभराव की समस्या देखने गौशाला के पास पास पहुंची और नगर पालिका अधिकारियों से तत्काल जल निकासी करने के लिए कहा। पार्षद निर्मला उबनारे बीते दो दिनों से वार्ड में घूम रही है महिला पार्षद बताती है कि जलभराव की समस्या के समाधान के लिए मैं हर संभव प्रयास कर रही हु किंतु ना तो अधिकारी सहयोग दे रहे हैं और ना ही परिषद, दूसरे वार्ड में रोड नालियों का निर्माण हो रहा है किंतु हमारी ना तो सड़क सुधर पा रही है और ना ही नाली का निर्माण हो रहा है। नगर में सबसे बदतर हालत ताप्ती वार्ड में है जो मुझसे देखी नहीं जाती हमारे साथ यह पक्षपात क्यों मेरे समझ में नहीं आ रहा।


एक नजर में ताप्ती वार्ड की जलभराव समस्या
ताप्ती वार्ड पहले खुला मंडी क्षेत्र था जहां घनी आबादी नहीं थी और इस केचमेंट एरिया का पानी छोटी-छोटी नालियों के माध्यम से नालो से होते हुए ताप्ती सरोवर के मुख्य जल मार्ग से जुड़कर सरोवर में समा जाता था। भवनों का निर्माण हुआ और छोटे-छोटे नाले और नालियों को बंद कर दिया गया।

नगर पालिका ने जहां जितनी जगह मिली रोड बना दिए नाली बनाना आवश्यक नहीं समझा। कुछ मकानों के सामने नालियां बनी थी उन्होंने इसलिए नालिया बंद कर दी कि दूसरों के यहा नालियां नहीं है तो हमारी क्यों..? अब पानी निकासी को रास्ता न मिलने से पानी सड़क और खाली प्लाटों में जमा हो रहा है लोग परेशान हैं और समाधान खोजना कठिन हो रहा है।
इनका कहना
जहां-जहां से जल भराव की समस्या की शिकायत प्राप्त हो रही है नगर पालिका जेसीबी के माध्यम से जल निकासी के प्रयास कर रही हैं नगर पालिका कर्मचारी जल निकासी के लिए तैनात किए गए है।
महेश शर्मा
उपयंत्री नगर पालिका मुलताई
