सीएमओ की बार-बार अदला-बदली से आमला नगर पालिका में बढ़ी अव्यवस्था
आमला। बीते लगभग वर्षों में आमला नगर पालिका में दर्जन से अधिक सीएमओ बदले जा चुके हैं। पूर्व नगर पालिका अधिकारी नितिन बीजवे पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद पद को लेकर बनी असमंजस की स्थिति अब समाप्त हो गई है। सोमवार को जी.आर. देशमुख ने आमला नगर पालिका अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया।
यहां बार-बार बदलते सीएमओ के पीछे कई कारण बताए जाते हैं। पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही अदला-बदली और कमजोर सियासी पकड़ के बीच नए प्रभारी के पदभार लेने से पहले नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के घर हाजिरी देने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में गर्म है। इसे कुछ लोग एक नई परंपरा की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं।

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के घर जाना सिस्टम का हिस्सा: देशमुख
नए सीएमओ के कार्यभार ग्रहण से पहले अध्यक्ष-उपाध्यक्ष से मुलाकात को लेकर चल रही सियासी चर्चा पर जब सीएमओ जी.आर. देशमुख से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सिस्टम का हिस्सा बताया। उनका कहना है कि नगर परिषद प्रमुख से जाकर मिलना एक स्वाभाविक और औपचारिक परंपरा है, इसे अनावश्यक तूल नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शहर की विकास गति को तेज करने के लिए प्राथमिकता के तौर पर काम किए जाएंगे।

निर्माणाधीन नपा भवन में अनियमितताओं पर देंगे ध्यान
नए सीएमओ देशमुख ने न्यायालय भवन के सामने बन रहे निर्माणाधीन नगर पालिका भवन में संभावित अनियमितताओं की जांच का आश्वासन दिया है। ठेकेदार द्वारा नगर पालिका के बोरवेल और बिजली का उपयोग किए जाने संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है, जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

