जिला स्तरीय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न,संपूर्ण जिले से 120 खिलाड़ी बालक बालिकाओं ने लिया भाग

0

यह प्रतियोगिता सहायक संचालक शिक्षा विकास खण्ड मुलताई, विकास खण्ड समन्वय आशीष शर्मा  , प्राचार्य बरखेड,आई के मालवीय के आतिथ्य में सम्पन्न हुई  न्यु कार्मल कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर  अनिश नायर ने मुख्य अतिथि और जिले से पधारे समस्त कोंच मैनेजर,छात्र और छात्राओं का आभार व्यक्त किया और अश्वासन दिया कि भविष्य में जिला स्तरीय कोई भी प्रतियोगिता अगर हमारी संस्था में आयोजित होती है तो हम पूरा सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर मुलताई नगर की राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज में नगर का नाम रोशन करने वाली मुस्कान पवार और सुरभि साहू का स्वागत किया गया है। शाला प्राचार्या विनिता नायर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। संभागीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है 14 आयु वर्ग बालक  दिव्यांश बैतूल,तनय आमला,सृजन मुलताई,गोरवदीप घोड़ाडोंगरी तुषार मुलताई 17आयु वर्ग बालक। उदीत आमला,हीराशु बैतूल, अशीष बैतूल, तुषार घोड़ाडोंगरी, प्रियांशु बैतूल,प्रतीक मुलताई।  , 19आयु वर्ग बालक यशराज मुलताई, वंश आमला,जिसान मुलताई,अखणड बैतूल,रिषभ मुलताई, अतिरिक्त हिमेश मुलताई। 

14बालिका। देवांशी मुलताई, गरिमा मुलताई,प्रगीया घोड़ाडोंगरी, कनिष्ठ मुलताई,अक्षरा बैतूल,हियशा आमला। 17आयु बालिका अवनी मुलताई,रियाशी आमला, चेतना मुलताई,अक्षरा मुलताई,रेशना मुलताई। 19आयु बालिका इशिया आमला, अर्चना मुलताई,प्रिती घोड़ाडोंगरी,प्रतिक्षा मुलताई, अनुष्का मुलताई। सितम्बर 2को हरदा में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। उक्त प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में श्रीमती कामना साबले, कल्याणी नरवरे, खुश्बू बुवाडे, सृष्टि  साहू, मुस्कान पवार, सुरभि साहू। अमित कुमार,जितेश पवार, मोहित पटेल, अमित कड़वे, आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here