जल स्रोतों के रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : अध्यक्ष वर्षा गडेकर

0

इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने नगर पालिका सभागृह में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति से जुड़े जल स्रोतों के रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अध्यक्ष गडेकर ने कहा कि नगरवासियों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी ठोस और प्रभावी कदम उठाते हुए दिखाई देने चाहिए।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने बताया कि नगर के सभी जल स्रोतों को साफ, सुरक्षित एवं उपयोग योग्य बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) वीरेंद्र तिवारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने कहा कि सभी जल स्रोतों की नियमित सफाई कराई जाए, उनमें किसी भी प्रकार की गंदगी, अवरोध या प्रदूषण न रहने दिया जाए। साथ ही जल स्रोतों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने और अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अध्यक्ष गडेकर ने स्पष्ट किया कि जल स्रोतों की देखरेख में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो और भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो।
शीघ्र शुरू होगा निरीक्षण एवं सफाई अभियान
मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने आश्वस्त किया कि नगर पालिका की टीम द्वारा शीघ्र ही नगर के सभी जल स्रोतों का निरीक्षण किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here