जल गंगा संवर्धन अभियान,वन संरक्षण के लिए जल संरक्षण जरूरी है: विधायक देशमुख,

0

बैतूल –  हर मनुष्य का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान दे और उसे संवारे। क्योंकि पर्यावरण संतुलित बनाए रखना है तो पौधरोपण करना जरूरी है। उक्त बात मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने पर्यावरण दिवस पर वायगांव में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में कही। म.प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्वयक  प्रिया चौधरी ने बताया कि प्रभात पट्टन विकासखंड की ग्राम पंचायत वायगांव में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन प्रस्फुटन समिति वायगाव के द्वारा पांच पांडव नामक धार्मिक स्थल पर किया गया।

मुलताई विधायक देशमुख द्वारा जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन अभियान पर अपने विचार रखे एवं ग्राम में स्थित कुएं, तालाब, नदी इत्यादि के गहरीकरण, सफाई करने व घरों से व्यर्थ बहने वाले पानी के लिए सोकपिट निर्माण कर अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु कहा गया। विकासखंड समन्वयक  राधा बरोदे के मार्गदर्शन में सांकेतिक पौधरोपण किया गया एवं पिछले वर्ष रोपे गए 101 पौधों का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में  बिसनुर सरपंच  प्रियंका ठाकरे, जनपद सदस्य  जयश्री पाटनकर, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष पंढरीनाथ पाटनकर, सचिव  भोजराज पाटनकर ने भी जल संरक्षण हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किए।  इसके पश्चात समरसता भोज का भी आयोजन किया गया।

प्रदीपन संस्था की अध्यक्च श्रीमती रेखा गुजरे, प्रत्याशा महिला व बाल उत्थान समिति अध्यक्च तूलिका पचौरी, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुनील द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय पप्पी शुक्ला, वरिष्ठ शिक्षक दिनेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार संजय द्विवेदी, शिक्षका कनिका शर्मा, अधिवक्ता व समाजसेवी तरुणा द्विवेदी, समाजसेवी आशीष पचौरी, समाजसेवी अतीत पवार व विकास मिश्रा, राजा सूर्यवंशी, वंदना कुंभारे, नीतू चडोकार, सरिता राठौर, साक्षी शर्मा, हेमासिंह चौहान, प्रमिला धोत्रे, कृष्णा अमरूते, दीपाली पांडे, कविता साहू, मीनाक्षी मालवीय, आशीष कोकने, रामेश्वरी साहू, सुशीला बोडके, चारू वर्मा, दीपमाला, नरेंद्र पाटणकर, सुरेश विश्वकर्मा तथा गणेश ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधे लगाए।

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं द्वारा बाल हनुमान मंदिर, हमलापुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके के द्वारा नारियल का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था प्रत्याशा महिला एवं बाल उत्थान समिति तथा प्रदीपन संस्था ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इन संस्थाओं के सदस्यों द्वारा पीपल, नीम, आंवला, बेलपत्र और शमी के पौधे रोपित किए गए।

———————————————————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here