मुलताई l सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ प्रसिद्ध अधिवक्ता और कांग्रेस के राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा गुरुवार मुलताई आयेंगे विवेक तंखा का आगमन पवित्र नगरी में 11 बजे होगा ।
पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के निज सचिव अजय सिंह ठाकुर ने बताया की राज्यसभा सांसद तन्खा का नगर आगमन पवित्र नगरी में हो रहा है वह नगर आगमन के साथ ही ताप्ती श्री क्षेत्र ताप्ती मंदिर पहुंचकर मां ताप्ती की पूजा अर्चना करेंगे।
यहां उल्लेखनीय है कि मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर नीतू परमार एवं वर्षा गडेकर के बीच हाई कोर्ट जबलपुर में चल रहे हैं मामले में कांग्रेस की ओर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार के पक्ष की पैरवी विवेक तन्खा नेकी थी। माना जा रहा है कि मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे मामलेे का फैसला अब शीघ्र ही आने वाला है इसलिए भी तन्खा के मुलताई दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नगर आगमन के उपरांत राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा पूर्व कैविनेट मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुखदेव पाँसे के कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे इसके साथ ही नागपुर रोड पर स्थित नगर के वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मुलताई में आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित रहेंगे। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूण यादव, प्रहलाद परमार, राजू पंवार दौण्डी, मिश्रीलाल धाकड़ एवं भूतासिंह मर्सकोले ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उनके अगवानी की तैयारी में जुटे हुए हैं उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है।

