मुलताई -पवित्र नगरी की शान का प्रतीक बस स्टैंड किसान स्तंभ के पास स्थित 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को को क्षतिग्रस्त होने के कारण आज राष्ट्रीय ध्वज प्रोटोकॉल और सम्मान के साथ उतारा गया
और इसे सुरक्षित ले जाया गया ।अब इस तिरंगे के स्थान पर दो दिन बाद नया तिरंगा लगाया जाएगा । बस स्टैंड किसान स्तंभ पर लगे क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय ध्वज को नगर पालिका राजस्व निरीक्षक जीआर देशमुख राजस्व आर आई रवि पदाम, पटवारी कमल परते एवं नगर पालिका के कर्मचारियों की उपस्थिति में पूरे सम्मान के साथ उतारा गया।
जीआर देशमुख ने बताया कि बस स्टैंड पर लगे राष्ट्रीय ध्वज के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण राजस्व एवं नगर पालिका कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्मान के साथ उतारा गया है। क्योंकि राष्ट्रीय ध्वज के उतारने और फहराने का राष्ट्रीय सम्मानित नियम होता है इसलिए इसे उतारने के लिए राजस्व एवं नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में पूरे सम्मान के साथ उतारा गया है। माना जा रहा है कि संभावित दो दिनों के बाद नया राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
बड़े राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए महत्वपूर्ण प्रोटोकॉल
- समय:ध्वज को सूर्यास्त से पहले उतार लेना चाहिए.
- सम्मान:झंडे को उतारते समय हाथ साफ होने चाहिए और झंडे को धूल-मिट्टी से बचाते हुए धीरे से उतारना चाहिए.
- मोड़ना:झंडे को रंग की पट्टियों के अनुसार मोड़ा जाना चाहिए: पहले लाल पट्टी और फिर हरे रंग की पट्टी को सफेद पट्टी के ऊपर मोड़ा जाना चाहिए ताकि केवल बाद के दो रंग ही दिखाई दें.