क्रिश हॉस्पिटल मे 229 का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ,108 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान।

0

जिसमें खबर लिखे जाने तक 229 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं उपचार किया गया इसके अलावा 108 से अधिक लोगों ने रक्तदान महादान मे अपने पुण्य की आहुति दी । क्रिश हॉस्पिटल के 4 वर्ष पूरे होने पर नगर के विभिन्न गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनो एवं क्षेत्र के सभी प्रमुख नेताओं ने शिविर में पहुंचकर हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं अस्पताल के सह-संचालक डॉक्टर  अंकुश भार्गव एवं संचालक मंडल को सम्मान चिन्ह भेटकर  चार वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्रिस मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना से पूर्व लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए बड़े शहरों मे भटकना पड़ता था। जहां उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था इस बात को महसूस कर स्वर्गीय डॉक्टर अशोक भार्गव ने क्षेत्र वासियों के लिए सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल का सपना देखा था और बीते चार वर्षो में क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है जहा आम आदमी को  कम खर्चे में  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो रही है।

4 वर्ष पूरे होने पर आज निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया  जिसमें क्रिश हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा उपचार एवं परामर्श दिया गया।इस शिविर  में जिन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अपनी निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई उनमें डॉ. अंकुश भार्गव,हड्‌डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ, डॉ. अभिलाष कविटकर,किटरीकल केयर विशेषज्ञ,डॉ. अंकित डावरे मस्तिष्क एवं तत्रिका रोग विशेषज्ञ, डॉ. उदय चकोटिवा,जनरल एवं लेप्रोस्कापी सर्जन,डॉ. प्रगति भार्गव दंत रोग विशेषज्ञ,डॉ. प्रियंका कविटकर स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ. किशोर टोंगे मुत्र रोग एवं पुरुष नपुंसकता विशेषज्ञ,डॉ. अभिषेक सोनी फिजियोथेरेपिस्ट शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here