मुलताई- पीडब्ल्यूडी के पुराने नागपुर रोड पर साप्ताहिक बाजार को लगे अब दो माह बित चुके हैं किंतु साप्ताहिक बाजार स्थल को अब भी सुविधाजनक आकार नहीं मिल सका है जिसके कारण व्यापारियों और नागरिकों की चिंता बढ़ती जा रही है।
साप्ताहिक बाजार स्थल को वर्षा काल से पूर्व सुविधाजनक बनाना अब नगर पालिका के लिए बड़ी चुनौती है जिसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों के साथ साप्ताहिक बाजार स्थल का निरीक्षण कर बाजार स्थल पर मुरम डालकर रोलर चलाकर कॉम्पेक्शन करने एवं नालियों का निर्माण कर जल निकासी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि नगर पालिका पुराने नागपुर रोड पर स्थित साप्ताहिक बाजार स्थल का 21 मार्च शुक्रवार से मुरम डालकर समतलीकरण कार्य प्रारंभ कर सकती है।
क्या है साप्ताहिक बाजार की समस्या
जिला कलेक्टर के आदेश पर आंग्ल स्कूल ग्राउंड की भूमि पर वर्षों से लग रहे साप्ताहिक बाजार को हटाकर कामथ सीमा से लगे पीडब्ल्यूडी के पुराने नागपुर रोड पर लगाना प्रारंभ किया । अल्प समय में नगर पालिका ने मीट्टी का भराव कर समतलीकरण कर बाजार लगाना प्रारंभ कर दिया किंतु अब समस्या यह है । डाली गई मिट्टी से धूल उड़ती है जिससे व्यापारियों एवं बाजार जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आबादी वाले क्षेत्र से गंदा पानी बाजार स्थल पर आ रहा है। साप्ताहिक बाजार देर तक चलता है जिसके लिए यहां पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था भी नहीं है।

कब बनेगा सुविधाजनक साप्ताहिक बाजार
स्कूल भूमि से साप्ताहिक बाजार को हटाकर पुराने नागपुर रोड पर लगाना वर्तमान परिषद की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। किंतु इस उपलब्धि के साथ ही इस बाजार स्थल को सर्व सुविधा युक्त बनाना परिषद के लिए एक बड़ी चुनौती भी है। नगर पालिका को वर्षा काल से पूर्व बाजार स्थल के लगभग 800 मीटर लंबे भाग में दो बड़े-बड़े जल निकासी के नाले निर्माण करने होंगे, मुरमी करण करके पानी का छिड़काव और रोलर चलाकर बाजार स्थल को कांपैक्ट करना होंगा ऊपर से बारीक बजरी का छिड़काव भी किया जा सकता है और इसके साथ ही सबका एक बाजार में पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था भी करनी होगी।