कोरोला एवं केंद्रीय विद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस,विद्यार्थीयों ने  प्रस्तुत किए अनेक संस्कृतिक कार्यक्रम,

0

विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।कोरोला पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा की  इसमें कोई संदेह नहीं है कि शिक्षक होना एक महान पेशा है जो किसी भी अन्य पेशे की तरह ही प्यार और सम्मान का हकदार है।   कोरोला पब्लिक स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन प्रतिवर्ष  विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इसी  परंपरा के अंतर्गत इस वर्ष भी शाला में कई कार्यक्रम  किये गए जिसमे  शिक्षक सम्मान समारोह ,सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे  कक्षा नर्सरी से  12 वी  तक के लगभग 500 बच्चो द्रारा  अलग अलग विधाओं  में   डांस ,गायन तथा अन्य मनोरंजक कार्यक्रम किये गए ,आज के कार्यक्रम में  कोरोला पब्लिक स्कूल के इस कार्यक्रम में अतिथि एम  के  वर्मा  , आर  के सरोदे , जी  ऐल  बुवाडे  सर , प्रमेन्द्र सिंह राठौड़ ,  हेमराज सिंह राठौड़  की  गरिमामय उपस्थिति में  सम्पन्न हुआ

कार्यक्रम में कक्षा 12 वी के छात्र /छात्राओं द्रारा मंच संचालन  मंच व्यवस्था तथा 11वी  छात्र /छात्राओं  ने  व्यवस्था बनाकर  निर्धारित समय में पूरी जवाबदारी के साथ  कार्यक्रम किया गया  पूर्ण किया ।  पूरा कार्यक्रम  श्रीमती संगीता राठौड़  तथा शाला के सभी सम्मानित शिक्षकों  के निर्देशन में किया गया    कार्यक्रम  शाला प्रबंधन द्रारा  सभी शिक्षकों  को   छात्र /छात्राओं द्रारा  उपहार वितरित करवाये गए । अंत में  कुलदीप  राठौड़ द्रारा सभी अतिथि महोदय तथा प्राचार्य जी, सम्मानित शिक्षकों , छात्र /छात्राओं का आभार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया गया।

केंद्रीय विद्यालय में सर्वप्रथ प्राचार्य  कालिका प्रसाद के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कक्षा – 9 कि छात्रा उर्वशी पवार द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।उसके बाद कक्षा- 10 में गणित विषय में  उत्कृष्ट परिणाम देने पर गणित शिक्षक   राजेश साबरे को गणित (मानक) में स्वर्ण श्रेणी  व गणित (स्टैंडर्ड)में रजत श्रेणी व उत्कृष्टता प्रमाण- पत्र से सम्मानित किया

और विद्यालय की पूर्व  विज्ञान शिक्षिका  को विज्ञान विषय में उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए  सुनीता कड़वे को रजत श्रेणी व प्रमाण- पत्र से सम्मानित किया गया । केंद्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त के द्वारा  प्रेषित शिक्षक दिवस पर संदेश का वाचन सुश्री निकिता चांदा  के द्वारा किया गया । कक्षा – 10 के छात्र- छात्राओं द्वारा सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here