कार मोटरसाइकिल में भिड़ंत, मोटरसाइकिल जलकर खाक, तीन घायल

0

मुलताई – मूलताई छिंदवाड़ा मार्ग पर हादसों का सिलसिला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर मंगलवार दोपहर में छिंदवाड़ा मार्ग पर नगर के समीप ग्राम चिखली खुर्द में अचानक एक कार और मोटरसाइकिल आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।

तीनों को एंबुलेंस के माध्यम से ईएमटी महेश झलिए और पायलट अजाब साहू द्वारा मुलताई के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पाढर ग्राम घुड़की निवासी मंतु रामजी धुर्वे 40 वर्ष, संजय फूल सिंह धुर्वे 24 वर्ष एवं मोहित मदन धुर्वे 25 वर्ष तीनों बाइक से छिंदवाड़ा ट्राला देखने के लिए जा रहे थे,

कि तभी अचानक सामने से आ रही कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। फिलहाल तीनों घायलों का मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है, जिसमें से मोहित मदन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here