मुलताई- कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ताप्ती तट पहुंचकर ताप्ती सरोवर में श्रद्धा की डुबकी लगाई ।भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ताप्ती मंदिर पहुंचकर मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख और समृद्धि की कामना की
इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडे़कर एवं विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने मेला ग्राउंड पहुंचकर रिबन काटकर ताप्ती मेले का शुभारंभ किया। ताप्ती के तट पर अनेक ग्रामों में एक दिवसिय ताप्ती मेले का आयोजन किया गया जिसमें निकटतम ग्राम सांडिया में ताप्ती तट पर लगे ताप्ती मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर ताप्ती तट पर पूजन पाठ कर भंडारा प्रसादी ग्रहण की ।यहां उल्लेखनीय की पवित्र नगरी सिख आस्था नगरी भी है कार्तिक पूर्णिमा मास पर नगर के प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहब में गुरु नानक साहिब जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा ।
ताप्ती तट पर सुबह से ही लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़
कार्तिक पूर्णिमा के दिन ताप्ती स्नान का अपना धार्मिक महत्व माना जाता है यही कारण है कि इस दिन अनेक जिलो और विशेष तौर पर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ताप्ती तट पहुंचाते हैं । आज सुबह 6बजे से ही श्रद्धालु ताप्ती तक पहुंचने लगे थे और स्नान ध्यान कर ताप्ती दर्शन कर मान्यता अनुसार असीम पुण्य की प्राप्ति कर रहे थे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनेक स्थानों पर भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया।
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए नगर पालिका मुलताई द्वारा भी व्यापक इंतजाम किए गए थे जगह-जगह नगर पालिका के कर्मचारी तैनात किए गए थे महिलाओं के नहाने के लिए कनाथ लगाई गई थी, सुरक्षा की दृष्टि से ताप्ती सरोवर में रस्सी बांधी गई थी और सुरक्षा की दृष्टि से नाव की तैनाती की गई थी। हालांकि इस वर्ष पूर्व की तुलना में पुलिस प्रशासन की तैनाती कम दिखाई दी विशेषताओं से महिला पुलिसकर्मी की कमी दिखाई दी।
नगर के प्रसिद्ध गुरुद्वारे में मनाया गया गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व
सिखों के आस्था नगरी मुलताई के प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहब में प्रकाश पर्व उल्लास के साथ मनाया गया ।एडवोकेट हरप्रीत कौर ने बताया कि गुरु नानक देव कार्तिक पूर्णिमा पर मुलताई आए हैं इसीलिए मुलताई गुरुद्वारा का अपना महत्व है कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानक साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे इस दिन विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाते हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं बीते 5 दिनों से निकाली गई प्रभात फेरी का आज समापन हुआ इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब मे प्रारम्भ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ की समाप्ति की गई। गुरुद्वारा साहिब जी मे स्थित निशान साहिब जी को भी संगत द्वारा मिलकर चोला चढ़ाया गया और कीर्तन, अरदास उपरांत दोपहर से गुरु का लंगर शुरू हुआ जो देव देर शाम तक जारी रहा ।
————————————————————————————————————————–