मुलताई- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक निलय डागा के साथ 16 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए शासकीय कार्य में बाधा के झूठे प्रकरण को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र की हत्या बताते हुए प्रकरण प्रकरण वापस लिए जाने की मांग की है।
इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुपस्थिति में तहसीलदार संजय करईया को सौप सत्ता संरक्षण मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हो रहे दमन बंद किए जाने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस ले जाने की मांग की है। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार ने ज्ञापन सोपते समय तहसीलदार को बताया कि मुलताई क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है
प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है तहसील परिसर में आने वाले रोड मैं बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं मुलताई से प्रमंडल एक किलोमीटर रोड का टेंडर हुए 2 साल गुजर गए अब तक कार्य पूरा नहीं हुआ जिस पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है । सच्चाई छुपाने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और मंत्री को रास्ता बदलकर मुलताई नगर में प्रवेश कराया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सौंप गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि

विगत दिनों बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निलयडागा पर एवं अन्य 16 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने व बिना अनुमति के धरणा प्रदर्शन करने की धारा के तहत सत्ता के संरक्षण में एफआईआर दर्ज की गई है, जो पूर्णतः अनुचित है भाजपा सरकार के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज प्रकरण खारिज कर निरस्त करने की मांग करते है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज करना लोकतंत्र की हत्या है। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार, अरुण यादव, सुमित शिवहरे, रितेश शर्मा, लोकेश यादव पार्षद निर्मला उबनारे, राहुल जैन, आशीष सोनी ,शेख जाकिर, नरेंद्र बेले, कृष्णा दवंडे, निलेश सांबले आदि प्रमुख है।