मुलताई – ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर ताप्ती तट पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली मां ताप्ती महिमा कथा का प्रारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। ताप्ती तट पर स्थित गायत्री मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा का प्रारंभ ताप्ती महिमा कथावाचक वैष्णवाचार्य डॉ विश्वामित्र शरण गोवर्धन मथुरा ने कलश पालकी पूजन से किया।
इसके साथ ही सूर्य पुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वाधान में प्रतिवर्ष 125 ग्रामों में आयोजित होने वाले ताप्ती जन्मोत्सव का प्रारंभ राम मंदिर में कलश पूजन के साथ हुआ। मां ताप्ती महिमा कथा प्रचार समिति मुलतापी प्रमुख लोकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ताप्ती महिमा कथा ताप्ती तट पर वैष्णवाचार्य डॉ विश्वामित्र शरण महाराज के मुखारविंद से 26 से अधिक वर्षों से गायत्री मंदिर परिसर में हो रही है
इस कथा का उद्देश्य मां ताप्ती की महिमा को घर-घर तक पहुंचना है। आज गुरुवार से कलश यात्रा से प्रारंभ हुई यह ताप्ती कथा 1 जुलाई को समाप्त होगी और 2 जुलाई को सप्त ऋषि टापू पर यज्ञ एवं भंडारा प्रसादी के साथ इसका संपूर्ण समापन किया जाएगा।

मेरा गांव, मेरा तीर्थ हर घर पहुंचेगा पवित्र ताप्ती जल
सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा साप्ताहिक ताप्ती जन्मोत्सव के तहत ताप्ती जल कलश की स्थापना की गई । यह कलश मुलताई क्षेत्र के 125 ग्रामों में पहुंचाए जाएंगे और प्रत्येक ग्राम में ताप्ती जल मंदिरों में पहुंचेगा जहां मंदिरों में अभिषेक एवं ध्वजारोहण भी किया जाएगा । ग्रामीण क्षेत्रों में भेजे जाने वाले ताप्ती कलशो का आज राम मंदिर में पूजन किया गया ।पूजन कार्य में वैष्णवाचार्य डॉक्टर विश्वामित्र नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडे़कर, भाजपा नेता नमन अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, राजेंद्र सिंह ठाकुर, पार्षद पिल्लू जैन आदि उपस्थित थे।

