एक नाबालिक सहित दो चोर गिरफ्तार,70हजार रु की चोरी की सामग्री जप्त।

0

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अमित नामदेव पिता अनिल नामदेव, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम पिपरिया, हाल निवासी पारेगांव रोड, भगतसिंह वार्ड मुलताई ने रिपोर्ट की कि वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान संचालित करता है। 09 अक्टूबर को वह दुकान बंद कर दुनावा बाजार गया था।

अगले दिन सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि ताला टूटा हुआ था तथा अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त था। रैक और दराजों के ताले टूटे हुए थे तथा दुकान में रखे कुल लगभग ₹70,000 के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं नकदी चोरी हो चुकी थी।

दुकान में लगे CCTV फुटेज देखने पर दो अज्ञात व्यक्ति रात में दुकान में प्रवेश कर चोरी करते हुए दिखाई दिए।
पुलिस टीम ने  घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान करण पिता शेषराव हजारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हाटी एवं एक अपचारी बालक के रूप में की ।

दोनों आरोपियों को मासोद रोड मुलताई से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।मुलताई में अपराध क्रमांक 986/25 धारा 331(2), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


———————————————————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here