मुलताई- कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, यह कहावत आज मुलताई रेलवे स्टेशन पर जब चरितार्थ होते दिखाई दी जब 75 वर्षीय बुजुर्ग पर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई किंतु वृद्ध को कुछ नहीं हुआ।
नागपुर भोपाल अप ट्रेक से माल गाड़ी बुजुर्ग के ऊपर से गुजरने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने वृद्ध को रेलवे ट्रैक से उठाकर डायल हंड्रेड पुलिस के हवाले किया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम रेलवे स्टेशन मुलताई पर आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना सामने आई है
जिसे सुन कर सब हैरान रह गए बताते हैं कि सावंगी निवासी 75 वर्षीय एक बुजुर्ग संतोष हारले ट्रेन की पटरी पर जाकर लेट गया प्रत्यक्षदर्शी कुछ समझ पाते इससे पहले नागपुर भोपाल अब ट्रैक पर आती मालगाड़ी उक्त वृद्ध के ऊपर से गुजर गई लेकिन लोगों के आश्चर्य का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब पूरी की पूरी ट्रेन ऊपर से गुजर जाने के बाद भी वृद्ध की जान बच गई।
हालांकि इस दौरान उन्हें हल्की चोट जरूर आई। हादसे की जानकारी लगते ही तत्काल रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बुजुर्ग को समझा बुझा कर पटरी से बाहर लाए और डायल 100 पर पुलिस को सूचना देकर बुलाया, जिसके बाद बुजुर्ग को पुलिस के हवाले कर दिखा गया। बुजुर्ग ने बताया कि वह उसके घर के लोगों से परेशान था । गांव से मुलताई पहुंचा था।