उत्साह जनक रहा बैतूल जिले का बोर्ड  परीक्षा परिणाम,दो छात्र एक छात्रा ने प्रदेश की प्रवीण सूची में प्राप्त किया सातवा स्थान,

0

हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में जहाँ 16.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई वहीं हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा में 9.72 प्रतिशत वृद्धि हुई। परीक्षा परिणाम में वृद्धि के साथ साथ ज़िले के शासकीय उत्कृष्ट उमावि बैतूल की दो छात्राओं एवं एक छात्र द्वारा राज्य की प्रावीण्य सूची में संयुक्त रूप से सातवाँ स्थान प्राप्त कर ज़िले को गौरवान्वित भी किया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी  द्वारा राज्य की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षकों, शाला प्राचार्य  सत्येंद्र उदयपुरे, जिला शिक्षा अधिकारी डा  अनिल कुशवाहा को सम्मानित कर बधाई दी है।

राज्य के प्रावीण्य सूची में 500 में से 494 अंक लेकर सातवा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में कु सुनिधि योगेश दाभाड़े, मास्टर आकिब नासिर शेख एवं कु नूपुर गंगाधर कावड़कर रहीं, इन बच्चों के पालकों को भी जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित कर बधाई दी गई। जिला पंचायत सी ई ओ अक्षत जैन, सहायक संचालक  भूपेन्द्र वरकड़े, जिला परीक्षा प्रभारी  सुबोध शर्मा, अधिकारियों, प्राचार्यों द्वारा इस संदर्भ में शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित के गई।10वीं के परिणाम में 9.72 प्रतिशत का इजाफा

प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शामिल होने वाला छात्र आजाद वार्ड निवासी शेख आकिब पिता नासिर आगे जेईई की पढ़ाई करना चाहता है। आकित के पिता साप्ताहिक बाजार में मसाले की दुकान लगाते हैं। मसाले की दुकान लगाने वाले नासिर के बेटे ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर जिले और माता पिता का गौरव बढ़ाया

प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली नूपुर कवड़कर आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है। नूपुर के पिता रिटायर्ड सैनिक है, जिसने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर जिले व माता-पिता का नाम रोशन किया है। मानस नगर निवासी नूपुर का कहना है कि वह प्रतिदिन 3-4 घंटे पढ़ाई किया करती थी। उनकी सफलता के पीछे माता-पिता और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।  विद्यार्थियों की सफलता को लेकर दिन भर विद्यार्थियों को बधाई देने का सिलसिला जारी रहावंही कुमारी सुनिधि योगेश दाभाड़े के पिता कृषक है जो कि जिला मुख्यालय के समीप स्थित महदगांव के निवासी हैं। सुनिधि आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं। तीनों विद्यार्थियों की सफलता को लेकर दिनभर विद्यार्थियों को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है,वंही कुमारी सुनिधि योगेश दाभाड़े के पिता कृषक है जो कि जिला मुख्यालय के समीप स्थित महदगांव के निवासी हैं। सुनिधि आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं। तीनों विद्यार्थियों की सफलता को लेकर दिनभर विद्यार्थियों को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है।

10 वी की जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल मुलताई की छात्रा नंदिनी घिडोडे, उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल की छात्रा तमन्ना मोहबे, उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा तनवी भावसे ने प्रथम स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बैतूल के छात्र चेतन लोखंडे, टीडब्लूडी हायर सेकेंडरी स्कूल चोपना की रिया साकरे, गणेश ज्ञान अकैडमी मांडवी आठनेर हिमांशी नरवरे, हर्ष गुरव, एक्सीलेंस स्कूल बैतूल की छात्रा प्रतिभा पिंजारे, उन्नति भावसे, देवांश जायसवाल द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। न्यू कार्मेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मुलताई की छात्रा श्रेया रस्तोगी ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here