मुलताई— नगर कोरोला पब्लिक स्कूल में आज सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) के तत्वावधान में एक दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण सत्र का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का मुख्य विषय ‘कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग’ एवं मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस रहा। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अंतर्गत शिक्षा में तकनीक के समावेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षकों को भविष्य की आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराया गया।
विशेषज्ञों ने दिए आधुनिक शिक्षण के मंत्र
सुबह से शाम तक चले इस गहन प्रशिक्षण सत्र में विषय विशेषज्ञ (रिसोर्स पर्सन) के रूप में भोपाल से आईं दो प्रमुख शिक्षाविद उपस्थित रहीं। कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल की पीजीटी रूना पॉल एवं सेंट थॉमस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, भोपाल की पीजीटी भावना श्रीवास्तव ने मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन दिया। रिसोर्स पर्सन ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केवल कंप्यूटर तक सीमित विषय नहीं है, बल्कि इसे गणित, विज्ञान और भाषा जैसे विषयों के साथ जोड़कर शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षकों को विभिन्न एआई टूल्स, चैटबॉट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का डेमो प्रस्तुत किया, जिससे छात्रों की सीखने की क्षमता को और बेहतर बनाया जा सके।

रोचक गतिविधियों के माध्यम से सीखा एआई और मेंटल हेल्थ का महत्व’
कार्यशाला के दौरान एआई के उपयोग के साथ-साथ मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस पर भी विशेष चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि सकारात्मक सोच, तनाव प्रबंधन और समय के बेहतर उपयोग से शिक्षक एवं छात्र दोनों ही अधिक प्रभावी प्रदर्शन कर सकते हैं। इस अवसर पर कोरोला पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं श्रीमती संगीता राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्राचार्य राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा“बदलते समय के साथ शिक्षकों का तकनीक से जुड़ना आवश्यक है, ताकि वे छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान कर सकें।”कार्यशाला में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक माहोरे, कुलदीप राठौड़, अग्रवाल, मोनू तायवाड़े, निर्मला सोलंकी, रंजना भुजाड़े, मालवी, निगम मैडम सहित अन्य शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
——————————————————————————–

