आने वाली पीढियां के लिए लगाए एक पौधा मां के नाम: विधायक देशमुख,

0

कार्यक्रम का आरंभ भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने सिंचाई कॉलोनी में फलदार पौधा रोपण कर किया। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने पर्यावरण कार्यक्रम अवसर पर कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण सुरक्षा के लिए आगे आय।

उन्होंने कहा कि हम पौधारोपण कार्यक्रम में सिर्फ पौधे ही ना लगाय बल्कि पौधों को वृक्ष बनने में सहयोग भी करें । शासन ने इसके लिए एक पौधा मां के नाम प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है ताकि हम भावनात्मक रूप से इन वृक्षों से जुड़ सके। वृक्षारोपण इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री  सीएल मरकाम ने भी एक पौधा मां के नाम लगाकर  पौधों को वृक्ष बनने तक इसकी देखभाल करने की जवाबदारी ली।

जल संसाधन विभाग मुलताई के कार्यपालन यंत्री सीएल मरकाम ने बताया कि सिंचाई विभाग एक पौधा मां के नाम अंतर्गत सिर्फ पौधारोपण ही नहीं करेगा बल्कि विभाग के माध्यम से लगाए जा रहे  1021 पौधों की वर्ष भर देख रेख भी करेगा ।इसके लिए हमने  उद्यान विभाग की नर्सरी से अच्छी किस्म के फलदार पौधे खरीद के लाए हैं जो वर्तमान समय में लगभग 5 फीट के हैं और यह पौधे सिंचाई कॉलोनी विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के आवास एवं बांध क्षेत्र में लगाए जाएंगे ।

हमारा प्रयास होगा कि लगाए जा रहे 1021 पौधों में से 99% पौधे आगामी समय में वृक्ष बनकर हमें फलों के साथ शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराए। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ भाजपा के सिंचाई विभाग प्रतिनिधि सहीत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here