अस्पताल की सुधरेगी व्यवस्था, डॉक्टर की कमी भी होगी पूरी:- स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल।

0

मुलताई – पवित्र नगरी में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे लोक स्वास्थ्य एवं  प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बस दुर्घटना में घायल मरीजों को देखने को देखने पहुंचे

इसके उपरांत वह ताप्ती मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर मां ताप्ती का दर्शन लाभ लिया। प्रभारी मंत्री प्राचीन ताप्ती मंदिर भी गए, इस दौरान विधायक चंद्रशेखर देशमुख, उपेंद्र पाठक, दिनेश कलभोर आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें मां ताप्ती की छायाचित्र भेंट की इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर भी उनके साथ थी।

प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के सवाल पर पत्रकारों से कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि जनसंख्या की तुलना में मेडिकल कॉलेज खोले जाए ताकि अधिक से अधिक डॉक्टर मिले।

लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले स्तर पर अनिवार्य रूप से मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की जो योजना क्रियान्वित की है उसके चलते प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। आने वाली भविष्य में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी तो डॉक्टरों की कमी की समस्या से निजात मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हमने अस्पतालों में सेवा देने के लिए डॉक्टर को मुंह मांगा पैकेज देने की योजना भी बनाई है। जिसके चलते डॉक्टरों की पद स्थापना अस्पतालों में की जा रही है। आने वाले समय में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में जो जरूरी व्यवस्था की कमी है उसे सुधारने और सरकारी अस्पताल में रिक्त पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here