अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस का हो मुलताई में स्टापेज, ग्राहक पंचायत में सौंपा ज्ञापन,

0

सौपे गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि ताप्ती उद्गम स्थल होने के कारण मध्य प्रदेश शासन द्वारा इसे पवित्र धार्मिक नगरी घोषित किया गया है प्रदेश के प्रमुख धार्मिक नगरों में शामिल होने के बावजूद मुलताई स्टेशन पर ना तो यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त है और ना ही यहां ट्रेनों का स्टॉपेज है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि पवित्र नगरी स्टेशन पर शुद्ध पेयजल व शौचालय की उचित व्यवस्था की जाए। स्टेशन पर सुविधाजनक शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने 12159अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस का स्टापेज तथा 22112 दादाधाम एक्सप्रेस पुनः प्रारम्भ करने की मांग की है।

जिससे यात्रीयों को व्यापार हेतु व श्रदालुओ को दर्शन करने जाने की सुगमता होगी।।यात्रिओ को स्टेशन परिसर में उचित सुविधाएं मिलना चाहिए जो उनका अधिकार है तथा बुकिंग टिकिट काउंटर भी बढ़ाने की मांग की गई है। ग्राहक पंचायत ने बताया कि रेलवे की समस्याओं को लेकर इसके पूर्व में भी मांग पत्र दिया जा चुका है यदि अब उक्त विषय पर कार्यवाही नही की जाती है तो उच्च पदाधिकारी से चर्चा के बाद आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी । ज्ञापन सौंपने वालों में मुलताई तहसील के ललित महतकर जिला उपाध्यक्ष, कृष्णा धोटे तहसील प्रमुख, मनोज उइके अध्यक्ष, राजेश्वर बुआडे व अशोक पवार उपाध्यक्ष ,सचिव  विष्णु पवांर व दीपक देशमुख कोषाध्यक्ष राकेश भुजाडे व रोशन बालापूरे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here