मुलताई -भारतीय किसान संघ की शाखा मुलताई द्वारा कृषि उपज मंडी में बलराम जयंती एवं किसान दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर आयोजित आमसभा में किसानों से संबंधित अनेक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की ।
इसके उपरांत भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं में तहसील परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम किसानों से जुड़ी आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसील के बाबू को सौपा गया मुख्यमंत्री के नाम सौपे ज्ञापन में मांग की गई है कि खरीफ फसल सोयाबीन का मुल्य 6000 तत्काल किया जाए ,बागवानी, गोभी, भटा, लसन, टमाटर आदि का बिमा व मुल्य तय किया जाए,
अतिवृष्टि, पिला मोजेक एवं अफलन आने के कारण किसानो की फसल नष्ट हो गयी है जिसका सर्वे कराकर राहत राशि किसानो को दी जाए,बिजली दरो की वृद्धि एवं समय पर किसानो को बिजली नही मिल पा रही है जिसका तत्काल निराकरण किया जाए व उचित बिजली बिल दिया जाए,किसानो को अपने खेतो मे जाने आने के लिए राजस्व रिकार्ड मे दर्ज रास्ता बनाकर दिया जाए, देहगुड जल सवर्धन योजना के अंतर्गत किसानो को सिचाई के लिए जल उपलब्ध कराने जिसमे ग्राम मोही, भिलाई एवं परमंडल शामिल है
जिसमे उचित कार्यवाही कर तत्काल योजना को शुरू किया जाए जिससे किसानो को लाभ मिले, प्रस्तावित लामन डोह जलाशय का निर्माण कार्य जो की पूर्व मे करवाकर किसानो को इसका लाभ दिया जाए।