मुलताई- वर्षों से साप्ताहिक बाजार स्थान परिवर्तन को लेकर चल रही अटकले समाप्त हो गई । नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर एवं राजस्व निरीक्षक जीआर देशमुख के निरंतर प्रयास के बाद नगर पालिका ने 25 वर्ष से आंग्ल स्कूल ग्राउंड की भूमि पर लग रहे साप्ताहिक बाजार का स्थान परिवर्तन कर आज गुरुवार से पुराने मुलताई नागपुर रोड पर साप्ताहिक बाजार लगा दिया।
और आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि माना जा रहा था कि नए स्थान पर कम दुकानदार अपनी दुकान लगाएंगे किंतु आज गुरुवार नए स्थान पर बाजार में पुराने बाजार की तुलना में डबल से भी अधिक दुकानें लगी है। एक अनुमान के आधार पर जहां स्कूल ग्राउंड पर ढाई सौ से 300 दुकाने लगा करती थी वहीं नगर पालिका की सीमा और कामथ पंचायत की सीमा में लगभग एक किलोमीटर लंबाई में एक हजार दुकाने लगी है। नए स्थान पर दुकान लगाने को लेकर छुटपुट व्यापारियों को छोड़कर सभी व्यापारियों में भारी उत्साह दिखा और सभी व्यापारियों ने नए स्थान पर अच्छी व्यवस्था होने की बात कही है। पूर्व विधायक पंजाबराव बोड़खे ने साप्ताहिक बाजार को नए स्थान पर भरने के प्रयास को प्रशासन का सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा है कि, नगर पालिका और कामथ पंचायत ने अच्छी व्यवस्था की है हम चाहते हैं कि इसके अलावा भी साप्ताहिक बाजार की व्यवस्था में सुधार हो।
मिर्ची व्यापारी असलम मंसूरी एवं शेख राजा ने इस बाजार में कामथ क्षेत्र में अपनी मिर्च की दुकान लगाई है वह बताते हैं कि पुराने बाजार की तुलना में यहां अच्छा लग रहा है खुला मैदान है ग्राहको के आवागमन के लिए पर्याप्त स्थान है किंतु यहां लाइटिंग की व्यवस्था होना चाहिए साथ ही धूल मिट्टी नोड इसके लिए मिर्ची बाजार में बाजार के दिन पानी का छिड़काव भी किया जाना चाहिए। आकाश खन्ना 15 वर्षों से पुराने साप्ताहिक बाजार में अपनी होटल लगाते रहे हैं नए स्थान पर नया अनुभव है किंतु यहां भी अच्छा लग रहा है धीरे-धीरे और व्यवस्था में सुधार होगा। व्यापारियों ने बताया कि कम समय में नगर पालिका ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है इसके लिए नगर पालिका धन्यवाद की पात्र है कुछ सुविधा और बढ़ाने की आवश्यकता है उम्मीद है वह भी शीघ्र पूरी हो जाएगी।
सर्व सुविधा युक्त होगा साप्ताहिक बाजार: वर्षा गडेकर
नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडे़कर ने नगर पालिका अमले के साथ बाजार के पहले दिन बाजार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नए बाजार में दुकान लगाने वाले सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि 25 वर्ष पुराने स्थान को छोड़कर नए स्थान पर दुकान लगाना और नगर पालिका पर विश्वास कर नगर पालिका को सहयोग करना आसान नहीं था किंतु तब भी व्यापारियों के सहयोग से हम इस कार्य में सफल हो पाए हैं मैं नए स्थान पर दुकान लगाने वाले सभी व्यापारियों को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि बाजार में व्यापारियों और आने वाले नागरिकों को सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
व्यापारी और नगर पालिका में छुटपुट विवाद के बाद बना आपसी सामंजस्य
नगर पालिका राजस्व निरीक्षक एवं साप्ताहिक बाजार प्रभारी जी आर देशमुख ने बताया कि सभी के सहयोग से साप्ताहिक बाजार निर्विवाद रूप से सम्पन्न हो पाया है। इस बीच कुछ व्यापारी एवं प्रशासन के कर्मचारियों के बीच दुकान की जगह को लेकर कहा सुनी भी हुई थी लेकिन इसके बाद भाई चारे के साथ आपसी सामंजस्य से सभी व्यापारी बंधुओं द्वारा अपनी अपनी दुकानें लगा ली है। देशमुख बताते हैं कि कामत ग्राम पंचायत में अगर समतरीकरण एवं मुरमीकरण नहीं किया होता तो साप्ताहिक बाजार सफलतापूर्वक लगाना कठिन हो जाता इसके लिए दामाद ग्राम पंचायत कामथ की सरपंच पुष्पा जीतू डहारे बधाई की पात्र है।
कामथ क्षेत्र में भी व्यापारियों को मिलेंगे सभी सुविधा: पुष्पा डहारे
ग्राम पंचायत कामत की सरपंच पुष्पा जीतू डहारे ने बताया कि हमने कामथ सीमा में बाजार के लिए समतलीकरण का कार्य पहले ही कर लिया था। इसके साथ ही मिरची व्यापारियों के लिए टैंकर से पानी रोड पर डालने के लिए पानी की व्यवस्था, बाजार में आने वाले और व्यापारियों के लिए पेयजल व्यवस्था, लाइटिंग गंदे पानी की निकासी के लिए शोक फिट और नालियों की व्यवस्था करना ग्राम पंचायत की प्राथमिकताएं होंगी।