मुलताई -अखिल भारती ग्राहक पंचायत की बैठक स्थानीय ताप्ती भवन के नाना देशमुख सभागार में संपन्न हुई जिसमें मुलताई नगर की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसके तहत डॉक्टर कृष्णा धोटे व कृष्णा गायकवाड़ तहसील अध्यक्ष बनाया गया है।
नगर अध्यक्ष मनोज उइके एवं उप नगर अध्यक्षअशोक पवार व राजेश्वर बुआडे को सर्वसम्मति से घोषित किया गया। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की कार्यकारिणी गठित करने एवं बैठक के माध्यम से ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए पूरे वर्ष की रूपरेखा बनाई जाने हेतु
बैठक का आयोजन करने के लिए मुख्य रूप से भोपाल से पधारे ग्राहक पंचायत के विधि आयाम के प्रांत प्रमुख हरिद्वार एवं बैतूल से मुलताई तहसील के प्रभारी एवं जिला पर्यावरण आयाम के सह प्रमुख दिनेश लिखितकर व जिला उपाध्यक्ष ललित महतकर मुख्य रूप से पवित्र नगरी बैठक में उपस्थित हुए थे ।

बैठक में सचिव विष्णु पवार व दीपक देशमुख कोषाध्यक्ष राकेश भुजाडे व रोशन बालापुरे नगर मीडिया प्रभारी राजेश पाल को नियुक्त किया गया है।बैठक में स्थानीय समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा की गई एवं स्थानीय जन समस्याओं के निराकरण हेतु चरणबद्ध तरीके से ज्ञापन आवेदन आदि के माध्यम से कार्यक्रम को आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया। जिला कार्यकारिणी द्वारा मुख्यरूप से सहारा इंडिया का भुगतान करवाने हेतु मांग पत्र प्रान्त विधि आयाम प्रमुख को सौप कार्यवाही की मांग की गई।
