मुलताई- थाने के सामने स्थित एक होटल के लिफ्ट के टांके में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई । जिसे आज नगरपालिका कर्मचारियों ने पुलिस की उपस्थिति में टाके से बाहर निकाला।
मजदूर का शव पानी से फूल गया था जिसके कारण यह माना जा रहा है कि मृतक का शव 2 दिनों से टांके में रहा होगा हालांकि टांके मे मात्र घुटने घुटने पानी बताया जा रहा है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील लोखंडे निवासी रामनगर मजदूरी का काम करता था और लोगों के घरों में रेत, गिट्टी छत पर पहुंचाने का काम करता था । और कृष्णा होटल के जिस टांके में मजदूर की गिरने से मौत हुई है वह एक सामान्य सा गड्ढा है जिसे होटल मालिक द्वारा बोर्ड लगाकर बंद किया जाता था बोर्ड टांके के सामने गिरा हुआ था इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मजदूर का नशे में संतुलन बिगड़ने के कारण रात मे गड्ढे में जा गिरा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।