हाईवे पर पलटा ट्रक केबिन में फसे क्लीनर को जेसीबी के माध्यम से निकाला

0
904

मुलताई -नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है हाल ही में मुलताई बैतूल नेशनल हाईवे पर ससुंदरा पंखा के पास गिट्टी क्रेशर के समीप एक लोहा भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रक का हेल्पर केबिन में फस गया था।

जिसे जेसीबी की मदद से निकालकर गंभीर अवस्था में बैतूल जिला अस्पताल ले जाया गया है। हेल्पर की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है जबकि ड्राइवर को मामूली चोट आई है ड्राइवर रमेश को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जाओ उसका उपचार किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी आशु धोटे ने बताया कि  14 चक्का ट्रक जिसमें लोहे की प्लेट भरी हुई थी वह नागपुर से बैतूल की ओर जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित हो गया और हाईवे की साइडिंग पर पलट गया। जिसमें हेल्पर बुरी तरीके से फंस गया था लोगों ने जमा होकर के जेसीबी की व्यवस्था करें और मशक्कत के बाद केबिन में फंसे हेल्पर को बाहर निकाला गया इसे गंभीर अवस्था में हेल्पर को निकालकर बैतूल स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here