हमारा खून किसी की जिंदगी बचा ले यह सौभाग्य की बात है: दीपिका मालवीय   

0
1041

दिलीप पाल       

आमला -मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति एवं जन सेवा समिति आमला के संयुक्त तत्वावधान में सिविल कोर्ट आमला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर 75  रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

  इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव  दीपिका मालवीय, न्यायाधीश राकेश सनोडीया, न्यायाधीश रीना पिपलिया ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हिरमन नागपुरे,  सचिव दिनेश सोनी, मनोज वाधवा ,जावेद मेमन ,भावेश मालवीय, राजेंद्र उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

  दीपिका मालवीय ने कहा कि जो व्यक्ति रक्तदान करता है वह समाज के व्यापक हित में अपना सर्वश्रेष्ठ देता है आपका रक्त किसी की जान बचा ले इससे बड़े सौभाग्य की बात और क्या होगी। न्यायाधीश राकेश सनोडिया ने युवाओं की रक्तदान की अभिनव पहल को देखते हुए जन सेवा समिति के कार्यों की सराहना की

और जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल ढेंडे अमित यादव  सागर चौहान को सम्मानित किया इस अवसर पर न्यायालय कर्मचारी अधिवक्ता संघ आमला के सदस्य जन सेवा समिति के सदस्य और पुलिस विभाग से थाना प्रभारी आमला संतोष पंद्रे वकील सुरेंद्र खातरकर कल्पेश माथनकर किरण जयसवाल वामाराव डोगरे दिलीप सोनी राजेंद्र उपाध्यायने भी रक्तदान किया


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here