स्वर्गीय डॉक्टर अशोक भार्गव की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ,

0

अनेक विशेषज्ञ डॉक्टर निशुल्क देंगे अपनी सेवाएं,

मुलताई। प्रसिद्ध चिकित्सक एवं ग्रामीण विद्युत सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. अशोक भार्गव की स्मृति में विद्युत कर्मचारी साख सहकारी समिति बैतूल एवं क्रिश मेमोरियल अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में 4 जनवरी (रविवार) को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर क्रिश मेमोरियल अस्पताल, मुलताई में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें विद्युत कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। साख समिति के उपाध्यक्ष पर्वतराव ठाकरे ने बताया कि शिविर में क्रिश मेमोरियल अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी जाएंगी,


शिविर में बीपी, शुगर, वजन, एसपीओ₂, पीएफटी, बीएमडी की जांच के साथ आवश्यकता अनुसार ईसीजी एवं सीवीसी जांच भी निःशुल्क की जाएगी। इसके अतिरिक्त, यदि किसी मरीज को अन्य जांच की आवश्यकता होगी तो एक सप्ताह तक विशेष रियायत भी प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here