सोमवार को रहेगा जिला बनाओ समिति का मुलताई बंद,थाना प्रभारी ने की समिति से बंद को लेकर चर्चा

0
546

मुलताई- जिला बनाओ संघर्ष समिति ने 11 सितंबर को मुलताई क्षेत्र में बंद का आवाहन किया है जिसके समर्थन में व्यापारियों के अनेक संगठन ,ट्रांसपोर्ट, पेट्रोल पंप एवं निजी स्कूल चालकों ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की है ।

बंद के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और प्रशासनिक व्यवस्था बनी रहे इसके लिए थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा एवं तहसीलदार अनामिका सिंह ने मुलताई को जिला बनाओ समिति के सदस्यों से थाना परिसर में चर्चा की और शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने आवश्यक निर्देश दिए। मुलताई को जिला बनाओ समिति के हनी खुराना ने बताया कि हमने थाना प्रभारी तहसीलदार को बताया कि संघर्ष समिति ने जिला बनाने के लिए संपूर्ण क्षेत्र मे स्वेच्छा से बंद को समर्थन देने की अपील की है।

हमारा बंद पूरी तरीके से शांतिपूर्वक होगा जो संगठन या लोग बंद का समर्थन करना चाहते हैं वह अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर धरना प्रदर्शन स्थल पर आ सकते हैं । हनी खुराना कहते हैं कि हमने यह भी प्रशासन से कहा है कि हमारा बंद पूरी तरीके से शांतिपूर्वक है किंतु कोई असामाजिक तत्व अगर इसमें गड़बड़ी करता है तो इसकी जावेदारी हमारी नहीं होगी प्रशासन उनसे शक्ति से निपटे।

जिला बनाने मुख्यमंत्री के नाम भेजे 1000 पोस्टकार्ड

मुलताई को जिला बनाने के लिए मां ताप्ती बस एजेंट एसोसिएशन 26 अगस्त से अब तक नगर में पोस्टकार्ड अभियान चला रहा है । एसोसिएशन के जिला मंत्री संतोष राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिनों में संगठनों के सदस्यों ने नगर के विभिन्न वार्डों में जा जाकर लोगों से मिलकर जिला बनाने के समर्थन में 1000 पोस्टकार्ड भरवाए हैं जिसे मुख्यमंत्री को भेजे गए भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here