सूर्य महायज्ञ आयोजन की तैयारी अंतिम दौर में,

0

जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती लेंगे भाग,महाराजा नागपुर मुधोजी राव भोसले होंगे मुख्य यजमान,

मुलताई – पवित्र नगरी में मां ताप्ती उद्गम उध्दार महोत्सव समिति द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट भूमि पर आयोजित किए जा रहे सूर्य महायज्ञ एव पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन को लेकर तैयारी अब पूर्णता की ओर है। एसडीम सहित प्रशासनिक अधिकारी भी यज्ञ स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

यज्ञ स्थल मेला ग्राउंड पर यज्ञशाला का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। आयोजन समिति ने मुलताई नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया है।

आयोजन समिति के सदस्यों ने इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए प्रदेश के अनेक महत्वपूर्ण नेताओं  से भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया है। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद माया नरोलिया, छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू, शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह सहीत एक दर्जन से अधिक बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है जिसमें से अधिकांश ने यज्ञ में शामिल होने का आश्वासन दिया है।

इस यज्ञ का उल्लेखनीय पहलू यह है कि इस महायज्ञ में जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती भाग लेंगे और पूजन व्यवस्था का भार धर्माचार्य सोमेश परसाई उठाएंगे। यज्ञ के मुख्य यजमान महाराज आफ नागपुर मुधोजी राव भोसले होंगे। आयोजन समिति से जुड़े दिनेश कालभोर, लोकेश यादव गोलू उघडे़, उपेंद्र पाठक, सुरेंद्र राठौर, गगन साहू ने पवित्र नगरी में पहली बार होने जा रहे इस  भव्य धार्मिक आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि

आयोजन समिति के सदस्यों को अलग-अलग भागों में  प्रचार प्रसार की जवाब देही सौंपी गई है जिसके तहत कार्यकर्ता क्षेत्र के लगभग प्रत्येक ग्राम में पहुंचकर पोस्टर बैनर एवं अक्षत घर-घर पहुंचा कर उन्हें यज्ञ में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं। यज्ञ को लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है और लोग यज्ञ समिति से जुड़कर पवित्र नगरी को धार्मिक नगरी का रूप देने के प्रयासों में जुट गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here