मुलताई- सीवर लाइन प्रोजेक्ट के लिए नगर पालिका परिसर में हरे भरे गार्डन को उजाड़ कर बनाया गया आधा अधूरा ट्रीटमेंट प्लांट अब नगर पालिका के लिए बड़ी समस्या बन गया है। ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदे गड्ढे में जमा पानी से उड़ती बदबू नगर पालिका पहुंचने वाले लोगों और विशेष तौर से नगर पालिका कर्मचारियों के लिए बड़ी समस्या बन गई है।
सीवर लाइन प्रोजेक्ट के ठेकेदार ने 6 करोड़ के सीवर लाइन प्रोजेक्ट के लिए 15 करोड़ की सड़के तोड़ दी और नगर पालिका परिसर में मे बनाया गया हरा भरा बगीचा उजाड़ कर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बड़ा गड्ढा खोदकर चला गया और अब गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी जमा होकर सड़ गया है जिससे आम व्यक्ति और नगर पालिका कर्मचारियों का इसके पास खड़ा रहना दुबर हो गया है।
इस गड्ढे में जमा गंदगी के चलते स्थिति धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही है। वहीं दूसरी ओर चारों तरफ से खुला होने के कारण यहां कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। पिछले दिनों जिला कलेक्टर ने भी नगर पालिका का निरीक्षण कर इस गड्ढे और इसकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी अधीक्षण यंत्री ने अपने मुलताई दौरे के दौरान कंपाउंड वॉल बनाकर समस्या के हल निकलने का कहा था किंतु अब तक इसका कोई स्थाई हल नहीं निकल सका। अब स्थिति यह है कि यह पानी दिन पर दिन गंदा और बदबूदार होता जा रहा है जिससे नगर पालिका में पहुंचने वाले लोग और कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सीवर लाइन प्रोजेक्ट ने शासन को लगाया करोड़ का चुना
घरों का गंदा पानी ताप्ती जल मार्गो में मिलकर ताप्ती सरोवर में न जाए इसके लिए बनाया गया सीवर लाइन प्रोजेक्ट ताप्ती सरोवर को गंदे पानी से निजात तो नहीं मिली किंतु शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है ।इस प्रोजेक्ट को बनाने के नाम पर लगभग 15 करोड रुपए की सीमेंट कंक्रीट की सड़क तोड़ी गई, जिसका खामियाजा लगभग 6 वार्ड के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है और वर्षा काल में टूटी सडके लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई थी। सिविल लाइन प्रोजेक्ट का एक चौंकाने वाला तथ्य यह भी है कि प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृत राशि का आनंन फाइन में ठेकेदारों को भुगतान कर दिया गया और शेष राशि गायब है जीसको जानने का अब तक प्रयास भी नहीं किया।
ठेकेदार पर होगी एफआईआर
नगर पालिका के भाजपा पार्षद अजय यादव बताते हैं कि नगर पालिका ने हाल ही में हुई परिषद बैठक में इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रस्ताव पारित किया है जिसमें ठेकेदार पर कार्रवाई की जा रही है हम कार्य अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार पर हर हाल में एफआईआर दर्ज कराएंगे और वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी।
इनका कहना
परिषद प्रस्ताव के बाद सीवर लाइन प्रोजेक्टर ठेकेदार को नोटिस जारी किए गए हैं ।नगर पालिका परिसर में ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढे को लेकर अभी कोई कार्य योजना नहीं बनाई गई है।
योगेश अनेराव उप यंत्री नगर पालिका मुलताई
————————————————————————