भोपाल- सीधी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सतना कार्यक्रम से लौट रही 3 बसे सीधी जिले के मोहनिया टनल के पास बरखड़ा गांव पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 12 लोगों की मौत होने की खबर है वही 39 लोग घायल हो गए
यह बसे सतना में आयोजित कोल महाकुंभ से लौटकर रीवा सतना बॉर्डर पर बरखड़ा गांव सड़क किनारे नाश्ते के लिए खड़ी थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें तेजी से टक्कर मार दी घटना की जानकारी के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर घायलों स्थिति और सुविधा का जायजा लिया इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सीधी जिले में हृदय विदारक घटना घटी है।

सीमेंट से भरे ट्रक का पहिया बस्ट हो जाने के कारण वह अनकंट्रोल होकर सड़क किनारे खड़ी तीन बसों से टकरा गया। इस दुर्घटना में बस में सवार कई भाई-बहन दुर्घटना का शिकार हो गए। अस्पताल में भर्ती सभी घायल खतरे से बाहर हैं। दुर्भाग्य से कुछ साथी बच नहीं पाए।सीएम श्री चौहान ने कहा कि हमारी प्राथमिकता घायलों के उचित इलाज की है।बेहतर इलाज के सभी प्रबंध हैं। गंभीर घायलों को बेहतर उपचार हेतु रीवा के बाहर भेजने की आवश्यकता होगी तो उन्हें एयरलिफ्ट कर ले जाने की व्यवस्था की जाएगी।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो साथी नहीं रहे,उनके परिजनों को 10 लाख रू की राहत राशि प्रदान की जाएगी। अगर आश्रित को शासकीय सेवा में लिया जा सकता है तो उसे सेवा में लेने का काम करेंगे। बेहतर इलाज के साथ गंभीर घायलों को 2 लाख रु और साधारण घायलों को 1 लाख रू प्रदान किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो साथी नहीं बच पाएं उनके संरक्षक हम हैं, उनके परिवार की पूरी चिंता की जाएगी। विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत अगर परिजनों को लाभ नहीं मिल रहा है तो उन योजनाओं का परिजनों को लाभ भी दिया जाएगा। संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं।
