सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ विभागों की संयुक्त कार्रवाई,भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त

0
1316

मुलताई – मां ताप्ती की पवित्र नगरी  में  प्रदूषण नियंत्रण मंडल छिंदवाड़ा एवं मुलताई राजस्व, नगर पालिका और पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के  खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही की गई

एवं  विभिन्न दुकानों पर बिकने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक को भारी मात्रा में जप्त किया गया है साथी व्यापारियों को अपनी दुकाने निर्धारित सीमा में लगाने की समझाइश दी गई है । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तृप्ति पटैरया  ने कहा है कि यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा और बस स्टैंड के बस संचालकों की बैठक लेकर बस स्टैंड की व्यवस्था मे सुधार के प्रयास भी होंगे। विभागों की संयुक्त कार्रवाई में मुलताई नगर के बस स्टेंड, जय स्तंभ चौक, बजरंग दल चौक एवम् गांधी चौक पर स्थित विभिन्न दुकानों से प्लास्टिक और थर्माकोल के डिस्पोजल आदि भारी मात्रा में जप्त किए गए।

बस स्टैंड सहित मुलताई नगर को स्वच्छ बनाए रखने दिलाई शपथ।

मुलताई नगर पालिका, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड पर संचालित होने वाली विभिन्न दुकानों पर दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई दुकानदारों को समझाइश दी गई कि वे उन्हें दी गई दुकानों में ही अपने दुकानों का संचालन करें। दुकानों के बाहर किसी भी तरह का सामान रखकर अतिक्रमण ना करें दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की गई। बस स्टैंड सहित मुलताई नगर को स्वच्छ बनाए रखने दिलाई शपथ।

बस स्टैंड पर बसों की टाइमिंग के अनुसार बसे खड़ी हो बसे। व्यवस्था बनाने एसडीएम ने दिए निर्देश

आज मुलताई नगर के बस स्टैंड पर बसों को व्यवस्थित टाइमिंग के हिसाब से खड़ी होने और बस स्टैंड पर व्यवस्था बनाने के लिए मुलताई एसडीएम तृप्ति पटेरिया ने निर्देश दिए । बस स्टैंड पर टैक्स वसूली ठेकेदार को जल्द से जल्द बस स्टैंड पर उचित व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया। उक्त कार्यवाही में प्रदूषण नियंत्रण मंडल छिंदवाड़ा से संजय राजपूत एवं उनकी टीम सहित मुलताई एसडीएम तृप्ति पटैरया, नपा सीएमओ  टी आई प्रज्ञा शर्मा एवं तीनों विभाग के कर्मचारी जी आर देशमुख, सोहबत धुर्वे, ब्रांड एम्बेसडर नवीन ओमकार, संतोष शिवहरे, जी एस राजपूत, विजय जोठे आदि बड़ी संख्या में शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here