मुलताई – मुलताई लोक निर्माण विभाग अब एक्टिव मोड में नजर आ रहा है बीरूल मार्ग के बाद मूलताई नगर के मध्य से गुजरने वाले परमंडल जोड़ से मुलताई 1 किलोमीटर मजबूती निर्माण मार्ग एवं साईखेड़ा बीसनुर मार्ग निर्माण का ठेका निरस्त कर दिया गया है।
उक्त दोनों मार्ग का 300 लाख रुपए का ठेका राही कंस्ट्रक्शन नागपुर को 22/2/2024 को दिया गया था। ठेकेदार को ठेका नियमों का पालन करते हुए उक्त दोनों कार्य को चार माह के समय अवधि में पूर्ण करना था। लोक निर्माण उपयंत्री ड़ी आर करमकर में बताया कि विभाग द्वारा ठेकेदार को बार-बार नोटिस जारी करने एवं बढ़ाई गई समय अवधि के बाद भी ठेकेदार द्वारा दोनों मार्ग का कार्य नहीं कराया गया जिस पर प्रीति पटेल कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बैतूल द्वारा राही कंस्ट्रक्शन नागपुर का ठेका निरस्त कर दिया है लोक निर्माण विभाग अब नई निविदा आमंत्रित कर इन मार्गों का निर्माण कार्य पूर्ण कराएगा ठेकेदार की अमानत राशि राजसात की कार्रवाई की जाएगी।
नगर के मध्य से गुजरने वाले मार्ग चौड़ी करण फिर अधर में
मुलताई नगर के मध्य से गुजरने वाला परमंडल जोड़ से बस स्टैंड की ओर मार्ग नगर वासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है ।बैतूल प्रमंडल जोड़ के मुलताई की ओर जहां से यह मार्ग चौड़ीकरण कीया जाना था मार्ग कम चौड़ा होने से यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती है जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने मूलताई परमंडल जोड से मुलताई की ओर 1 किलोमीटर मजबूती कार्य लागत 150 लाख रुपए का ठेका राही कंस्ट्रक्शन को दिया था जिसके अंतर्गत मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण 1 किलोमीटर में डामरीकरण किया जाना था। ठेकेदार द्वारा किए गए अनुबंध के अनुसार यह 21/ 6/ 2024 तक पूर्ण किया जाना था किंतु मामूली कार्य करके ठेकेदार गायब हो गया। अब लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई करते हुए ठेका निरस्ती की कार्रवाई तो कर दी है किंतु नगर वासियों के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मार्ग के तत्काल नए टेंडर कॉल करके निर्माण कार्य प्रारंभ करना चाहिए ताकि नगर वासियों को आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सके।

बीसनुर मार्ग का कार्य प्रारंभ नहीं कर पाया ठेकेदार
लोक निर्माण विभाग ने एक जैसे प्रकृति के इन दो मार्गों के टेंडर एक साथ जारी किए थे जिसमें समय अवधि और टेंडर की लागत एक जैसी थी किंतु यहां पर भी रही कंस्ट्रक्शन नागपुर द्वारा कार्य प्रारंभ ही नहीं किया गया और लोक निर्माण विभाग 1 वर्षों तक ठेकेदार का इंतजार करता रहा। लोक निर्माण विभाग ने मजबूती कार्य निर्माण योजना के अंतर्गत ठेकेदार को साइखेड़ा से बिसनुर लागत 150 लाख लंबाई 1 किलोमीटर का ठेका दिया था जिसमें ठेकेदार को आधा किलोमीटर कंक्रीट कार्य एवं आधा किलोमीटर में डांमरी करण करना था किंतु ठेकेदार ने अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया और अब ठेका निरस्ती की कार्रवाई की गई है।
सख्त हुआ लोक निर्माण विभाग
लोक निर्माण विभाग में मुलताई से बीरूल, साईखेड़ा से बिसनुर एवं परमंडल से मुलताई मार्ग के ठेकेदारों का ठेका निरस्त कर यह संदेश तो दे दिया है कि कार्य में देरी विभाग बर्दाश्त नहीं करेगा किंतु नागरिकों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने तत्काल इनके पुनः निविदा आमंत्रित करके शीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जाना चाहिए और इसके साथ ही इन ठेका कार्यों में हुए नुकसान की भरपाई निरस्त किए गए ठेके के ठेकेदारों से की जानी चाहिए।
इनका कहना
राही कंस्ट्रक्शन नागपुर का 300 लाख रुपए का ठेका साईखेड़ा बीसनुर मार्ग निर्माण एवं परमंडल से मुलताई निरस्त कर दिया गया है शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग नई निविदा आमंत्रित कर उक्त दोनों मार्ग के निर्माण कार्य पूर्ण कराएगा।
डी आर करमकर
उपयंत्री लोक निर्माण विभाग मुलताई
————————————————————————————————–