मुलताई- क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें भोपाल में एमबीबीएस डॉक्टर द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे ब्रह्मणवाड़ा निवासी युवक की छिंदवाड़ा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक तीन बहनों में अकेला भाई था। इस घटना की जानकारी के बाद संपूर्ण क्षेत्र में शोक का माहौल है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मुलताई से छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम पारडसिंगा के पास हुई जिसमें एक बैलगाड़ी और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई जिसमें भोपाल मे डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे ब्रह्मणवाड़ा निवासी लोकेश पुत्र श्रवन चड़ोकर (23) युवक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैल का सींग युवक के गले में घुस गया।

बताया जा रहा है कि युवक होली पर्व पर भोपाल से अपने घर ब्रह्मणवाड़ा आया था जहां से वह होली मनाने के लिए अपने मित्र के घर मुलताई आया था। त्योहार मनाने के बाद वह बुधवार को वापस अपने ग्राम ब्रह्मणवाड़ा जा रहा था क्योंकि गुरुवार को उसे भोपाल लौटना था किंतु रास्ते में पारडसिंगा के पास दुर्घटना हो गई। लोकेश पुत्र श्रवन चड़ोकर (23) भोपाल के एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा था।

वह एमबीबीएस का दूसरे वर्ष का छात्र था। वह अपने घर का अकेला लड़का था मृतक की तीन बहने है । वह होली मनाने के लिए 2 दिन पहले ही ब्रह्मणवाड़ा अपने गांव आया था। बुधवार को होली खेलने के लिए मुलताई अपने दोस्त के आया था। होली खेलकर घर वापस जा रहा था,तभी पारडसिंगा के पास एक बैलगाड़ी से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैल का सिंग लोकेश की गले में घुस गया उसे गंभीर अवस्था में मुलताई नगर के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया लोकेश की मौत के बाद पूरे गांव एवं क्षेत्र में गम का माहौल है।
