मुलताई- पंच समाज ने नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर को ज्ञापन सौप गांधी वार्ड संजीवनी क्लीनिक के सामने वाल्मीकि, बुद्ध, संत रविदास, अन्ना भाऊ साठे और सुपल भगत की प्रतिमाएं लगाए जाने की मांग की है।
पंच समाज ने बताया कि नगर के इंदिरा गांधी वार्ड में नव निर्मित संजीवनी क्लिनिक के पास बीते दिनों वाल्मीकि समाज द्वारा वाल्मीकि की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई थी किंतु आज पंच समाज समन्वय संगठन द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर को ज्ञापन सौंपकर उक्त स्थान पर वाल्मीकि जी के साथ तथागत बुद्ध, संत रविदास, अन्ना भाऊ साठे और सुपल भगत की प्रतिमाएं लगाए जाने की मांग की है।
पंच समाज संगठन के संयोजक सुनील बिहारे ने बताया कि बीते 8 वर्षों से नगर के पांच समाज के लोगो द्वारा मिलकर पंच समाज संगठन बनाया गया था। जिसमें सभी समाज के संतो महापुरुषों की जयंती आदि कार्यक्रम साथ में आयोजित किए गए थे। पंच समाज को एकजुट करते हुए उक्त स्थान पर पांचों समाज से संबंधित महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाए जाने से यह एकता का संदेश और मजबूत होगा और यह अन्य लोगों के लिए भी एक मिशाल बनेगी। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि एकता की भावना सभी में होनी चाहिए और एक प्रतिमा लगाने से बेहतर है कि पंच संतो और महापुरुषों की प्रतिमाएं एक साथ लगाई जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंच समाज के पूर्व अध्यक्ष गुलाबदास सोनारे, कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप पहाड़े, उपाध्यक्ष बीरबल डोंगरदिए, सुनील खडसे, पवन बामने आदि उपस्थित रहे।